मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मचा हड़कंप, मौके पर पहुँची अधिकारियों की टीम  मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

डिजिटल डेस्क जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के इटारसी-जबलपुर रेलखंड के बागरातवा रेलवे स्टेशन पर अपलाइन की एक ट्रेन डाउन लाइन में जा घुसी। इस घटना की जानकारी लगते ही हड़कम्प मच गया। तत्काल ही दोनों दिशाओं (अप व डाउन) लाइनों पर रेल यातायात रोक दिया गया। इस हादसे के चलते लगभग 3 घंटे तक रेल यातायात जबलपुर-इटारसी-जबलपुर रेल खंड पर प्रभावित रहा है। घटना की जानकारी लगते ही पमरे मुख्यालय व जबलपुर मंडल के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुँच गई।
घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार की शाम 5.30 बजे के लगभग जबलपुर की ओर से इटारसी की ओर अप लाइन पर जा रही कोयला की मालगाड़ी को बागरातवा स्टेशन पर थ्रू सिग्नल (ग्रीन) दिया गया था। ट्रेन जैसे ही स्टेशन के क्रॉसओवर पर पहुँची और वह डाउन लाइन पर जाने लगी, इस दौरान सामने से डाउन लाइन पर ओएचई लाइन को ठीक करने वाली टॉवर वैगन आ रही थी, दोनों गाडिय़ों की टक्कर होने से पहले ही गाडिय़ों के चालकों ने इमरजेेंसी ब्रेक लगाकर किसी तरह एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया, लेकिन इस दौरान मालगाड़ी के कई डिब्बे डाउन लाइन पर चले गए। वहीं मामले की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गए।
विलंब से पहुँचीं ट्रेनें
बताया जाता है कि मालगाड़ी के कुछ डिब्बे अप व डाउन लाइन में आने से जबलपुर से जाने वाली कई ट्रेनें लेट हुईं। जिसमें अमरकंटक एक्सप्रेस करीब दो घंटे विलंब से रवाना हुई। इसी तरह साकेत एक्सप्रेस दो घंटे विलंब व ताप्ति गंगा एक्सप्रेस 1 घंटे और जनशताब्दी एक्सप्रेस भी एक घंटे विलंब से जबलपुर पहुँचीं।

Created On :   22 March 2023 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story