- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- आजीवन सदस्यता के नाम पर पेंशनरों से...
आजीवन सदस्यता के नाम पर पेंशनरों से पैसे वसूल कर किया जा रहा छल
डिजिटल डेस्क,शहडोल। सदस्यता शुल्क के नाम पर पेंशनरों से अधिक रकम वसूल कर छल किए जाने का आरोप लगाया गया है। पेंशनर एसोसिएशन की जिला शाखा शहडोल के संभागीय अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, जिला अध्यक्ष पीसी गुप्ता एवं सचिव केएम चतुर्वेदी की ओर से हस्ताक्षरयुक्त जारी विज्ञप्ति में आरोप लगाया गया है कि अपने आपको असली पेंशनर संघ कहकर कथित पेंशनर संघ द्वारा आम पेंशनर्स को गुमराह करके अवैध रूप से 5-5 सौ रुपए लिए जा रहे हैं। उन्होंने पेंशनरों से ऐसे पदाधिकारियों से सावधान रहने को कहा है। जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मध्यप्रदेश पेंशनर संघ के संविधान की नियमावली की धारा 6 के प्रावधानों के अनुसार
आजीवन सदस्यता का शुल्क केवल 151 रुपए निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि यदि आपसे 500 रुपए की मांग की जाती है तो उनसे सवाल करें कि आप अपने सेवाकाल में कर्मचारी साथियों के साथ कितनी भलाई का काम किया है। जिन्होंने अपने सेवाकाल में कभी भलाई के लिए काम नहीं किया अब रिटायर हो जाने के बाद अपने आपको पदाधिकारी घोषित कर पेंशनर्स को ठगने का काम किया जा रहा है। विज्ञप्ति में अपील की गई है कि सभी पेंशनर्स ऐसे किसी भी प्रकार का सहयोग न करें और उनके कार्यक्रम में भाग न लें। संघ का मामला हाईकोर्ट जबलपुर में विचाराधीन है, ऐसी स्थिति में सदस्यता के नाम पर रकम वसूलने पर सवाल उठाए गए हैं।
Created On :   30 Nov 2022 3:17 PM IST