हाई अलर्ट पर वनविभाग, हुल्ला टीम ने शुरू की हाथियों पर निगहबानी

Forest department on high alert, Hulla team started monitoring elephants
हाई अलर्ट पर वनविभाग, हुल्ला टीम ने शुरू की हाथियों पर निगहबानी
गड़चिरोली हाई अलर्ट पर वनविभाग, हुल्ला टीम ने शुरू की हाथियों पर निगहबानी

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. जिले के उत्तरी छोर पर बसीं कुरखेड़ा तहसील के गांवों में जंगली हाथियों का उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की रात और रविवार सुबह हाथियों के झुंड ने क्षेत्र के वाघेड़ा और मालदुगी वनक्षेत्र में प्रवेश किया। यह इलाका तहसील मुख्यालय से महज 5 किमी दूर होने के कारण वनविभाग में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। शनिवार की रात से हाथियों ने उक्त दोनों गांवों के खेतों में जमकर उत्पात मचाया, जिसमें किसानों की धान फसल पूरी तरह नष्ट होने की जानकारी मिली है। शनिवार की शाम को कुरखेड़ा में दाखिल हुई पश्चिम बंगाल की हुल्ला टीम के सदस्यों ने रविवार दिनभर इसी वनक्षेत्र में प्रवेश कर हाथियों के झुंड पर अपनी निगहबानी बनाए रखी। बता दें कि, पिछले 10 दिनों से कुरखेड़ा तहसील के गांवों मंे जंगली हाथियों के झुंड ने अपना ठिया बनाया है। तहसील के मालेवाड़ा और देलनवाड़ी और पुराड़ा क्षेत्र से आगे बढ़ते हुए हाथियों का झुंड अब तहसील मुख्यालय से महज 5 किमी दूर पहुंच गया है। हाथियों का यह झुंड निरंतर आगे बढ़ रहा है। जिसके कारण वन अमले ने क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सभी वन कर्मचारियों व अधिकारियों को अलर्ट रहने की सूचना मुख्य वनसंरक्षक डा. किशोर मानकर ने दी है। शनिवार की रात तहसील मुख्यालय से 7 किमी दूर घाटी और खैर परिसर में पहुंचे हाथियों के झुंड ने जमकर धान की फसलों को तहस-नहस किया। वहीं रविवार की सुबह 5 किमी दूर वाघेड़ा और मालदुगी क्षेत्र में पहुंचकर एक बार फिर किसानों की फसलों को तबाह किया।  

हुल्ला टीम बना रही योजना 

पश्चिम बंगाल की हुल्ला टीम में मौजूद कुछ अधिकारी हाथियों के साथ इशारों में बात कर सकते हंै। इसी दृष्टि से हुल्ला टीम के अधिकारी अब योजना बना रहे हैं। जंगली हाथियों के इस झुंड में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 35 हाथी मौजूद होने की जानकारी वनविभाग के स्थानीय अधिकारियों ने दी है।  

Created On :   19 Sept 2022 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story