- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पांच जिलों में रेत खनन से हटी...
पांच जिलों में रेत खनन से हटी पाबंदी, हाईकोर्ट से मिली ठेकेदारों को राहत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांच जिलों से रेत खनन से पाबंदी हटा दी गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने नागपुर समेत भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और गड़चिरोली जिले में रेत खनन पर लगा स्थगन हटा दिया है। हेमचंद कोसरे समेत अन्य ने हाईकोर्ट में इस संबंध में रिट याचिका दायर की थी।
जिलाधिकारियों व तहसीलदारों ने कर दिया था बंद
दरअसल, उक्त जिलों के जिलाधिकारियों और संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों ने नागपुर खंडपीठ में दायर रिट याचिका क्रमांक 3397/2019 के आदेश का हवाला देते हुए खनन बंद करा दिया था। इसके खिलाफ दायर एक जनहित याचिका पर निर्णय देते हुए कोर्ट ने ठेकेदारों को अंतरिम राहत देते हुए स्थगन हटा दिया था। इसके बाद शुरू हुई नीलामी प्रक्रिया में याचिकाकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया और फिर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें खनन कार्य की जिम्मेदारी दी गई। अचानक उक्त पांच जिले के जिलाधिकारियों ने खनन प्रक्रिया रोकने का फरमान जारी कर दिया, जिसके बाद ठेकेदारों ने हाईकोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने मामले में सभी पक्षों को सुनकर जिलाधिकारियों द्वारा लगाया गया स्थगनादेश रद्द कर दिया। इस मामले में याचिकाकर्ता की ओर से एड.श्रीरंग भंडारकर ने पक्ष रखा।
बीएसएनएल का केबल चोरी, सेवा लड़खड़ाई
कामठी रोड पर बीएसएनएल का भूमिगत केबल चोर उड़ा ले गए। केबल के साथ ही 8 सीटी बॉक्सेस भी चोरी हो गए। चोर केबल ले जाने से क्षेत्र की लैंडलाइन व ब्राडबैंड सेवा लड़खड़ा गई है। बीएसएनएल ने शीघ्र सेवा पूर्ववत करने का भरोसा दिया है।
अज्ञात चोर कामठी रोड अजमेरा टायर के सामने से भूमिगत केबल चोरी करके ले गए। केवल के साथ जुड़े 8 सीटी बॉक्सेस भी ले गए। बुधवार रात को चोरों ने यह कारनामा किया और इसकी खबर गुरुवार को बीएसएनएल प्रशासन को मिली। केबल चोरी हो जाने से क्षेत्र के 65 लैंडलाइन व 12 ब्राडबैंड कनेक्शन बंद हो गए हैं। बीएसएनएल प्रशासन ने सेवा पूर्ववत करने की कोशिश तेज कर दी है।
Created On :   7 Jun 2019 11:37 AM IST