सारडा बिल्डिंग में आग, हार्डवेयर की दुकान खाक
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कमला चौक की सारडा बिल्डिंग में शनिवार को भीषण आग लगी। तल माले पर हार्डवेयर की दुकान जल गई। दुकान में रखा 400 से 500 लीटर पेंट, 3 जेएसडब्ल्यू पेंट मशीन समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। अग्निशमन दल के 7 वाहनों ने 3 घंटे मशक्कत से आग को काबू में किया।
परेड में व्यस्त था दल
सूत्रों के अनुसार, आग की भेंट चढ़ी हार्डवेयर की दुकान घनश्याम लेंडे ने किराए पर ली थी। दुकान के पीछे वाले हस्से में आग लगी। सुबह 6.15 बजे के दरमियान धुआं निकलता दिखाई देने पर आस-पास के लोग जमा हो गए। जिस कमरे से धुआं निकल रहा था, उसका दरवाजा खोलने पर ऊपर के हिस्से में रखे सामान में आग नजर आई। मनपा के अग्निशमन विभाग को आग की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर 7 गाड़ियां लेकर दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पहुंची।
तब तक आग कमरे के नीचे हिस्से तक पहुंच चुकी थी। पेंट तथा अन्य ज्वलनशील सामानों के कारण आग ने उग्र रूप धारण किया। देखते ही देखते संपूर्ण दुकान में आग फैलकर परिसर धुआं-धुआं हो गया। महाराष्ट्र दिवस के परेड का पूर्वाभ्यास करने शहर के सभी फायर स्टेशन के वाहन सुबह के समय मनपा मुख्यालय में रहने से घटना स्थल पर देर से पहुंचे बताया जाता है।
सुगत नगर फायर स्टेशन प्रमुख सुनील डोकरे के नेतृत्व में श्रीमरस कोल्हे के नेतृत्व में अग्निशमन दल के जवानों ने 3 घंटे मशक्कत कर आग को काबू में किया।
Created On :   30 April 2023 7:08 PM IST