- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बीच सड़क पर 11केव्ही बिजली तार गिरने...
बीच सड़क पर 11केव्ही बिजली तार गिरने से लगी आग
![Fire broke out due to falling of 11KV power wire on the middle road Fire broke out due to falling of 11KV power wire on the middle road](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/10/fire-broke-out-due-to-falling-of-11kv-power-wire-on-the-middle-road_730X365.jpeg)
डिजिटल डेस्क,शहड़ोल। जिले के बुढार थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल के पास उस वक्त अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया ,जब अचानक 11 केव्ही बिजली तार टूट कर सड़क पर गिर गया, तार सड़क पर गिरने से सड़क पर करेन्ट फैल गया और आग लगी, इस दौरान मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग व वहां ऐसे गुजर रहे लोगो मे भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई ,गनीमत यह रही की वह मौजूद एक समाज सेवी ने स्थित को परखते हुए पुलिस व एमपीईबी की सूचना दी मौके पर पहुची MPEB की टीम ने सुधार कार्य शुरू कर दिया, हालांकि सूचना देने के बड़ी देर बाद MPEB की टीम मौके अपर पहुची इस दौरान करेन्ट दौड़ रहा तार सड़क पर पड़ा रहा , जिससे बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी
बुढार थाना क्षेत्र के गोपालपुर रोड MGM स्कूल के समीप अचानक सुबह 11 केव्ही बिजली तार टूट कर सड़क पर गिर गया, सड़क पर तार गिरते ही सड़क पर करेन्ट फैल गया, जिससे आग लग गई, इस दौरान उस क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर रहे व वहां से गुजर रहे लोगो मे अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया,गनीमत यह रही की वहां मौजूद एक समाज सेवी नरेंद्र तिवारी ने स्थित को परखते हुए पुलिस व एमपीईबी की सूचना दी मौके पर पहुची MPEB की टीम ने सुधार कार्य शुरू कर दिया, हालांकि सूचना देने के बड़ी देर बाद MPEB की टीम मौके अपर पहुची इस दौरान करेन्ट दौड़ रहा तार सड़क पर पड़ा रहा,जिससे बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी।
Created On :   20 Oct 2022 2:03 PM IST