राजा भैया समेत 18 के खिलाफ एफआईआर
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कुन्डा विधान सभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के अलावा उनके समर्थक सुभाष सिंह और गोपाल केसरवानी समेत 18 लोगों के खिलाफ एससी.एसटी एक्ट समेत अन्य संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कुन्डा ने सोमवार को बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के पोलिंग बूथ एजेंट राकेश पासी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुयी है। पासी ने अपनी तहरीर में कहा है कि रविवार को मतदान के दिन उनको पोलिंग बूथ से मारपीट कर जबरन उठा कर ले जाया गया।
राजा भैया के समर्थकों की मारपीट में उनका सिर फट गया। गौरतलब है कि कुंडा विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी पर रविवार को पहाड़पुर गांव के पास हमला हुआ था। प्रत्याशी का आरोप है कि उनके वाहनों पर पथराव किया गया। इसमें तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुयी है और एक व्यक्ति के सिर में चोट आयी है।
यादव ने आरोप लगाया कि उक्त हमला जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा से चुनाव लड़ रहे रघुराज प्रताप सिंह के इशारे पर कराया गया है।
Created On :   1 March 2022 10:40 AM IST