आइसोलेशन वार्ड बनाने 13 एसी कोच खोजकर भोपाल कोचिंग डिपो भेजे

Find 13 AC coaches to create isolation ward and send Bhopal coaching depot
आइसोलेशन वार्ड बनाने 13 एसी कोच खोजकर भोपाल कोचिंग डिपो भेजे
आइसोलेशन वार्ड बनाने 13 एसी कोच खोजकर भोपाल कोचिंग डिपो भेजे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । केन्द्र सरकार के आह्वान पर भारतीय रेल ने कोरोना को हराने की जंग छेड़ दी है, जिसके तहत ट्रेनों के एसी कोचों में कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेश वार्ड बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसी अभियान का हिस्सा बनते हुए पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने जबलपुर मंंडल के भीतर कटनी, रीवा, सतना, बनखेड़ी आदि स्टेशनों से पुराने या बिना उपयोग हो रहे करीब 13 कोच खोजने के बाद उन्हें भोपाल कोचिंग डिपो के पास भेज दिया है, जहाँ इन एसी कोचों को कोरोना वायरस से क्वारेंटाइन करने के लिए वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, चिकित्सकीय उपकरणों से लैस किया जाएगा और साथ ही स्पेशलिस्ट मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। 
22 कोचों की ट्रेन बन रही, जबलपुर मंडल को भी सुविधा मिलेगी 
रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है िक कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए रेल प्रशासन द्वारा 22 कोचों वाली आइसोलेश ट्रेन को भोपाल कोचिंग डिपो में विकसित किया जा रहा है। जल्द ही 22 कोचों वाली ट्रेन बनकर तैयार हो जाएगी, इसी के साथ जबलपुर मंंडल के लिए 2 एसी कोच वाले आइसोलेशन वार्ड अलग से होंगे, जिन्हें जरूरत पडऩे पर इंजन लगाकर कभी भी कहीं भी ले जाया जा सकेगा। जबलपुर से लेकर इटारसी तक के बीच कभी भी इन कोचों को कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।

Created On :   30 March 2020 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story