झंडा फहराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

Fight between two sides over flag hoisting, case registered
झंडा फहराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज
शहडोल झंडा फहराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बुढ़ार थानांतर्गत ग्राम सेमरा के शासकीय विद्यालय में 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर जमकर विवाद हो गया। कार्यक्रम में शामिल होने आए छात्रों के सामने ही गालियों के बौछार के साथ मारपीट की घटना होती रही। डरे सहमे बच्चे घटना को देखते रहे। मामला थाने तक पहुंचा। दोनों पक्षो की शिकायत पर 8 लोगों के विरुद्ध काउंटर मामला दर्ज किया गया है। दरअसल ध्वजारोहण के लिए सेमरा सरपंच को आमंत्रित किया गया था। जिनके आने में विलंब होता देख वहां मौजूद पूर्व सरपंच के समर्थकों ने प्राचार्य से ध्वजारोहण करा दिया। इस बीच वर्तमान सरपंच समर्थकों सहित पहुंचे और विवाद शुरु हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते गाली गलौच के साथ मारपीट होने लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस विवाद में दोनों पक्षों ने राष्ट्रीय पर्व और स्कूल की मर्यादा को ताक में रखते हुए स्कूल परिसर में बच्चों के सामने ही एक दूसरे पर लात व घूंसे बरसाने लगे। स्टॉफ व बच्चे डरे सहमे दुबके रहे। सेमरा निवासी सुमित कुमार पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने रमाकांत शर्मा सहित 3 ने लोगो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया। दूसरे पक्ष के उमाकांत शर्मा की शिकायत पर रज्जन पांडेय सिहत 3 अन्य लोगों के खिलाफ भी उक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस मामले में एसडीओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

Created On :   17 Aug 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story