बसस्टैंड से लल्लू सिंह चौक तक सडक़ पर खड़े वाहनों से दुर्घटना की आशंका

Fear of accident due to vehicles standing on the road from bus stand to Lallu Singh Chowk
बसस्टैंड से लल्लू सिंह चौक तक सडक़ पर खड़े वाहनों से दुर्घटना की आशंका
एनएच-43 बाईपास में विलंब ने बढ़ाई वाहन चालकों की परेशानी बसस्टैंड से लल्लू सिंह चौक तक सडक़ पर खड़े वाहनों से दुर्घटना की आशंका

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बस स्टैंड से लल्लू सिंह चौक के बीच सडक़ किनारे खड़ी बसों से लेकर दूसरे वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों ने बताया कि कई बार इन वाहनों के पीछे से अचानक दूसरे वाहन के आ जाने से भिडंत तक हो जाती है, लोग चोटिल होते हैं। 

चार पहिया वाहन चालकों के अनुसार इस मार्ग को कई बस संचालकों ने अघोषित पार्किंग स्थल बना लिया है। बसों को लाकर यहीं पर खड़ी कर देते हैं, इससे सडक़ संकरी हो गई है। वाहन चालकों को पर्याप्त स्थान नहीं मिलने के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। इस स्थान पर वाहन चालकों की समस्या कुछ कम हो सकती थी, जब एनएच-43 बाईपास चालू हो जाए। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआरडीसी) विभाग द्वारा बाईपास सडक़ चालू करने में अपनाई जा रही लेटलतीफी के कारण भी बस स्टैंड से कोटमा तिराहा व लल्लू सिंह चौक के बीच चार पहिया व दो पहिया वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर सबसे ज्यादा परेशानी भारी वाहनों की आवाजाही के समय होती है।

Created On :   28 Dec 2022 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story