कृषकों ने अपनी जमीन को सुरक्षित करवाने पूर्व विधायक से लगाई गुहार

Farmers pleaded with former MLA to get their land secured
कृषकों ने अपनी जमीन को सुरक्षित करवाने पूर्व विधायक से लगाई गुहार
गुनौर कृषकों ने अपनी जमीन को सुरक्षित करवाने पूर्व विधायक से लगाई गुहार

डिजिटल डेस्क,गुनौर । सकरिया के ग्रामीणों को सन 1960 में राजस्व विभाग की जमीन आवंटित कर विधिवत पट्टे जारी किए गए थे जिस जमीन में जंगल विभाग पत्थर डलवाकर प्लांटेशन का कार्य रहा था। आफत के मारे किसानों ने गुनौर के पूर्व विधायक डॉ. राजेश वर्मा के सामने गुहार लगाई। किसानों की परेशानी को देखते हुए डॉ. राजेश वर्मा ने संवेदनशीलता  दिखाते हुए जंगल विभाग के अमले को समझाइश दी कि पहले राजस्व और जंगल विभाग संयुक्त रूप से सीमांकन करवाये फिर अपनी-अपनी सीमा में अपना आधिपत्य स्थापित करे। किसानों का दर्द सहन न होने से राजेश वर्मा आक्रोशित होकर कलेक्टर से बात कर मामले से अवगत कराया। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए  प्लांटेशन का काम रुकवाकर किसानों को आबंटित जमीन दिलाने की कार्यवाही करने की बात कही। 

Created On :   15 March 2022 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story