लूट की लिखाई झूठी रिपोर्ट, हुआ गिरफ्तार

False report of robbery, arrested The police has busted the lies of Annapurna Group
लूट की लिखाई झूठी रिपोर्ट, हुआ गिरफ्तार
शहडोल लूट की लिखाई झूठी रिपोर्ट, हुआ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, शहडोल। पुलिस ने लूट की झूठी रिपोर्ट करने वाले अन्नपूर्णा समूह के कर्मचारी के झूठ का पर्दाफांस कर गिरफ्तार किया है। निरीक्षक विनय सिंह गहरवार ने बताया कि सुरेश रजक 24 वर्ष पिता मथुरा प्रसाद निवासी कधवार थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी ने 4 जून को थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी कि वह समूह की वसूली कर लौट रहा था। कुबरा ग्राम के पास दो लड़कों ने उससे एक लाख रुपए की लूट कर ली। विवेचना में पाया गया कि सुरेश रजक 5 जून को बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती हो गया। जब अन्नपूर्णा समूह के मैनेजर से पूछताछ की गई तो उसने जानकारी दी गई कि सुरेश रजक समूह का कर्मचारी है। वह राशि कलेक्शन कर जयसिंहनगर लौट रहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी की सक्रियता से पाया गया कि कर्मचारी स्वयं राशि गबन कर पैसा कुबरा के जंगल में छुपा दिया था। उक्त कर्मचारी को ले जाकर पुलिस ने उक्त रकम बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Created On :   9 Jun 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story