जमीनों की रजिस्ट्री और बैंक खातों का संचालन रोकने ईओडब्ल्यू ने किया पत्राचार

EOW corresponded to stop the operation of land registry and bank accounts
जमीनों की रजिस्ट्री और बैंक खातों का संचालन रोकने ईओडब्ल्यू ने किया पत्राचार
सतना जमीनों की रजिस्ट्री और बैंक खातों का संचालन रोकने ईओडब्ल्यू ने किया पत्राचार

डिजिटल डेस्क, सतना। आय से कई गुना अधिक सम्पत्ति अर्जित कर ईओडब्ल्यू के शिकंजे में फंसे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जूनियर साइंटिस्ट सुशील कुमार मिश्रा के खिलाफ जांच तेज कर दी गई है। सर्च कार्रवाई के दौरान अलग-अलग बैंकों में सुशील समेत पत्नी सुमन, दोनों बेटों ज्ञानेन्द्र और अनिल के साथ ही रामपुर में पदस्थ पटवारी बहू ज्योति मिश्रा के नाम पर 21 खाते संचालित होने की बात पता चली थी, जिस पर सभी बैंकों के प्रबंधकों को पत्र भेजकर लेनदेन पर रोक लगाते हुए जमा रकम एवं लॉकरों के संबंध में जानकारी मांगी गई है।

इसके अलावा जिला पंजीयक सतना से पत्राचार कर जूनियर साइंटिस्ट और उनके परिजनों के नाम पर दर्ज जमीनों की रजिस्ट्री जांच पूरी होने तक नहीं करने के लिए कहा गया है। वहीं भोपाल में जमीन और मकान के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए राजस्व विभाग को भी पत्र भेजा जा चुका है। उक्त जानकारी देते हुए छापे की अगुवाई कर रहे ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि जमीनों के मूल्यांकन और बैंक खातों व लॉकरों को खंगालने के पश्चात चल-अचल सम्पत्ति का आंकड़ा कई गुना बढ़ सकता है। ईओडब्ल्यू रीवा की टीम बुधवार को बैंक खाते खंगालेगी, तो लॉकरों का भी पता लगाएगी। 

पीसीबी को दी गई छापे की जानकारी-

रविवार को मारूति नगर स्थित आवास पर 14 घंटे तक चली सर्च कार्रवाई में 30 लाख नकदी समेत 7 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल सम्पत्ति का खुलासा होने के बाद ईओडब्ल्यू ने सोमवार को पीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय में पत्र भेजकर अवगत कराने के अलावा भोपाल में बोर्ड के डायरेक्टर को भी सूचित कर दिया है। मंगलवार को अवकाश के कारण सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, ऐसे में आगामी कार्यदिवस पर जूनियर साइंटिस्ट के निलंबन का आदेश निकल सकता है।
 

Created On :   3 May 2022 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story