हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 17 स्थानों पर पार्क के लिए रिक्त जमीनों पर हो चुके अतिक्रमण

Encroachment on vacant lands for park at 17 places in Housing Board Colony
हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 17 स्थानों पर पार्क के लिए रिक्त जमीनों पर हो चुके अतिक्रमण
प्रशासन की नाक के नीचे कब्जा रहे सरकारी जमीनें हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 17 स्थानों पर पार्क के लिए रिक्त जमीनों पर हो चुके अतिक्रमण

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर से लगे ग्रामीण इलाकों में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हटाने गाहे-बगाहे मुहिम चल जाती है। लेकिन शहर के बीच में हुए अतिक्रमणों पर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। बात हो रही है शहर की सबसे पुरानी और बड़ी न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी की। जहां निर्माण संबंधी सारे नियम ताक पर तो हैं ही, विभाग द्वारा पार्क आदि के लिए छोड़ी गई जमीनों पर लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। कालोनी विकसित होने के समय हाउसिंग बोर्ड विभाग द्वारा 17 से अधिक स्थनों पर जमीनों को खाली छोड़ा गया था। जिन्हें छोटे-बड़े स्थानों के अनुसार पार्क का रूप दिया जाना था। शुरुआती दिनों में कुछ पेड़ पौधे लगाए भी गए थे। लेकिन वर्तमान में एक दो को छोडक़र सभी पार्क की जमीनों में अनाधिकृत रूप से कब्जा हो चुके हैं।

कब्जा को लेकर विवाद भी

कालोनी में पार्क के लिए छोड़ी गई जमीनो पर ज्यादातर उन लोगों द्वारा कब्जा किया गया है, जिनकी भूमियों से लगे हुए थे। जो कुछ स्थान अभी बचे है उनमें भी कब्जा को लेकर विवाद की स्थिति बन रही है। यही नहीं कालोनी के नक्शे में एक रोड भी छोड़ी गई थी, वह जमीन भी गायब हो चुकी है। 

फेंसिग कर पार्क बनाने मांग

पार्क के लिए चयनित सरकारी जमीनों की सुरक्षा के लिए कालोनी वासियों की मांग है कि उन सभी जगहों की फिनसिंग करा दी जाए। या फिर छोटे-छोटे पार्क का रूप दे दिया जाए। ताकि बच्चों के लिए खेलने और बड़ों के लिए टहलने व बैठने का स्थान मिल सके। जैसा कि शासन की मंशा थी।

शीघ्र होगी जमीनें सुरक्षित

जिन भी पार्कों में कब्जा है, उन्हें मुक्त कराकर सुरक्षित कराया जाएगा। 
अमित तिवारी (सीएमओ नपा शहडोल)
 

Created On :   4 Nov 2022 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story