मंत्री मीना सिंह के विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग ने आठ माह में नहीं बदला खराब ट्रांसफार्मर

Electricity department did not change bad transformer in eight months
मंत्री मीना सिंह के विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग ने आठ माह में नहीं बदला खराब ट्रांसफार्मर
उमरिया जिले के गोवर्दे गांव का मामला मंत्री मीना सिंह के विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग ने आठ माह में नहीं बदला खराब ट्रांसफार्मर

डिजिटल डेस्क, शहडोल। उमरिया जिले के मानपुर अंतर्गत गोवर्दे गांव में बिजली का खराब ट्रांसफार्मर आठ माह में नहीं बदला। यह गांव मध्यप्रदेश शासन के जनजाति कल्याण मंत्री मीना सिंह के विधानसभा क्षेत्र मंं है। गांव के किसान अनिल गुप्ता, जीवन केवट, जीवन लाल पटेल, विजय पाठक, बादल मिश्रा, रामप्रसाद गुप्ता, अशोक गुप्ता व नीरज केवट ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पहली शिकायत 30 अगस्त को मानपुर बिजली सबस्टेशन में दर्ज करवाई गई। इसके बाद लगातार हर माह जानकारी देते रहे। परेशानी बताते रहे। स्थानीय स्तर पर अधिकारियों ने नहीं सुनी तो सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी समस्या बताई। आठ माह की लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला।

इस संबंध में बिजली विभाग के इंजीनियर आरके जायसवाल बताते हैं कि गांव के अधिकांश लोग बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे हैं, इसलिए ट्रांसफार्मर समय पर नहीं बदला गया। खासबात यह है कि मानपुर विधानसभा के अलग-अलग गांव में 25 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जले हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पहले ग्रामीणों ने समस्या से मंत्री मीना सिंह को अवगत कराया था, तब उन्होंने जल्द समाधान की बात कही थी। इधर, गोवर्दे में आठ माह से ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने के कारण कई किसानों का खेती का प्रभावित हुआ। मवेशियों के लिए पेयजल संकट है, बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।

 

Created On :   28 April 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story