भोमा-पलारी के बीच पहली बार दौड़ी बिजली की रेल
डिजिटल डेस्क, , सिवनी । ब्रॉडगेज ट्रैक पर जिले को शुक्रवार को एक और सौगात मिल गई। मंडला फोर्ट-नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा रेल विद्युतीकरण परियोजना अंतर्गत पलारी-भोमा के बीच पूर्ण हुए रेल विद्युतीकरण कार्य का शुक्रवार को फाइनल इंस्पेक्शन हुआ। एसईसीआर बिलासपुर जोन के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अमिताभ निगम ने पहले पलारी से भोमा तक रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद लगभग 21 किमी लंबे इस सेक्शन में भोमा से पलारी तक 10 डिब्बों की विशेष ट्रेन से स्पीड ट्रायल लिया। इस दौरान एसईसीआर के नागपुर डिवीजन के डीआरएम मनिंदर उप्पल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
कान्हीवाड़ा में रूककर किया निरीक्षण
बिलासपुर से सुबह नैनपुर आने के बाद पीसीईई श्री निगम, डीआरएम श्री उप्पल व अफसरों के साथ पलारी के लिए रवाना हुए। पलारी पहुंचने के बाद उन्होंने फाइनल निरीक्षण प्रारंभ किया। उन्होंने कान्हीवाड़ा स्टेशन पर उतरकर निरीक्षण किया। इसके बाद दोपहर 01.35 बजे भोमा पहुंचे और निरीक्षण करने के साथ अफसरों से विभिन्न जानकारी ली।
नारियल फोड़कर चलवाई ट्रेन
पीसीईई लगभग एक घंटे दस मिनट तक भोमा स्टेशन पर मौजूद रहे। दो बजे ही 10 कोचों वाली ट्रेन को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ रवाना होने के लिए तैयार कर लिया गया था। ठीक पौने तीन बजे स्पीड ट्रायल प्रारंभ होने के पहले पीसीईई श्री निगम व डीआरएम श्री उप्पल ने बिजली के इंजन के सामने पटरी पर उतरकर नारियल फोड़ा, जिसके बाद वे अपने विशेष कोच में सवार हुए। भोमा-पलारी के बीच पहली बार बिजली की रेल 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी।
इनका कहना है-
पलारी-भोमा के बीच रेल इलेेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूर्ण होने के बाद शुक्रवार को पीसीईई ने इंस्पेक्शन किया। स्पीड ट्रायल भी हुआ। अब यह सेक्शन इलेक्ट्रिक लोको(इंजन) से ट्रेन चलाने के लिए तैयार है।
Created On :   30 July 2022 6:21 PM IST