- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- श्वानों को लेकर व्यवस्था बेअसर, ...
श्वानों को लेकर व्यवस्था बेअसर, घूम रहे हैं 80 हजार आवारा श्वान, नसबंदी केवल 30 की
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के रिकार्ड पर नजर डालें तो शहर में 80 हजार आवारा श्वान हैं आैर इनकी नसबंदी के लिए मनपा के पास केवल 2 नसबंदी सेंटर उपलब्ध हैं। एक दिन में केवल 30-35 श्वानों की ही नसबंदी हो पा रही है। 80 हजार श्वानों की नसबंदी का टारगेट कब पूरा होगा, इसका जवाब मनपा के पास भी नहीं है।
बढ़ता जा रहा है आतंक
नपा द्वारा शुरू की गई आवारा श्वानों की नसबंदी योजना नाकाम होने से श्वानों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। महाराजबाग के पास व भांडेवाड़ी में ऐसे केवल दो नसंबंदी सेंटर हैं। यहां हर दिन केवल 30-35 श्वानों की ही नसबंदी हो पा रही है। रविवार व छुट्टी के दिन नसबंदी नहीं हो पाती। 2018 में हुई पशुगणना को ही मनपा आधार मान रही है, जबकि डेढ़ साल में कई श्वानों की पैदावार हुई है। श्वानों के आतंक की शिकायत हर दिन मनपा के जोन में पहुंच रही है। श्वानों को पकड़कर नसबंदी सेंटर तक ले जाने के लिए मनपा के पास समुचित वाहन भी नहीं है। मनपा के 10 जोन है और इसके लिए केवल 2 ही वाहन उपलब्ध है। एक वाहन को 5 जोन की जिम्मेदारी दी गई है।
नसबंदी करने पर अब मिलेंगे 1000 रुपए
पिछले कुछ दिनों से आवारा श्वानों के इंसानों को काटने की घटनाएं बढ़ गई हैं। मेयो व मेडिकल अस्पताल में एंटी रेबिज इंजेक्शन तय समय पर ही मिलते हैं। निजी अस्पतालों में भी एंटी रेबिज के इंजेक्शन लेनेवालों की संख्या बढ़ गई है। श्वान के काटने पर 5 इंजेक्शन लेने पड़ते हैं। 350 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक के ये इंजेक्शन मिलते है। पशुचिकित्सक नसबंदी के लिए आगे आएं, इसलिए मनपा ने एक नसंबदी करने पर 700 रुपए के स्थान पर 1000 रुपए देने का निर्णय किया है। इस पर शीघ्र ही अमल होगा।
और 8 वाहन खरीद रहे हैं
फिलहाल मनपा के पास श्वानों को पकड़कर नसबंदी सेंटर तक ले जाने के लिए 2 वाहन उपलब्ध हैं। एक वाहन को 5 जोन की जिम्मेदारी दी गई है। 8 वाहन और खरीदे जा रहे हैं। इसके बाद हर जोन में श्वान पकड़ने के लिए एक स्वतंत्र वाहन उपलब्ध रहेगा। दो सेंटरों में हर दिन 30-35 श्वानों की नसबंदी की जाती है। इस रफ्तार से 80 हजार श्वानों की नसबंदी कब तक पूरी होगी, यह कहा नहीं जा सकता। और 2-3 नसबंदी सेंटर शुरू करने की योजना है। एक नसबंदी पर 700 रुपए देते हैं, जिसे बढ़ाकर अब 1000 रुपए कर दिया है। और 3 सेंटर शुरू करने की योजना है।
-डा. गजेंद्र महल्ले, पशुचिकित्सक मनपा नागपुर.
Created On :   10 Feb 2020 1:18 PM IST