शिक्षकों की कमी से स्कूलों में प्रभावित हो रही पढ़ाई

Education being affected in schools due to shortage of teachers
शिक्षकों की कमी से स्कूलों में प्रभावित हो रही पढ़ाई
शहडोल शिक्षकों की कमी से स्कूलों में प्रभावित हो रही पढ़ाई

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे जिले के अधिकांश शासकीय स्कूलों की पढ़ाई अतिथि शिक्षकों के भरोसे है। शैक्षणिक सत्र 15 जून से शुरु हो चुके थे, लेकिन अभी तक अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं की गई है। जबकि तिमाही परीक्षाएं सितंबर महीने में होंगी। शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों का कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। जिले के सभी ब्लाकों में यही स्थिति है। गोहपारू ब्लाक की ही बात करें तो यहां 10 हायर सेकंडरियों में 1-2 को छोंड़ कर शेष में 2 से 4 शिक्षक ही पदस्थ हैं। छात्र संख्या 200 से 900 तक है। हाई स्कूलों में 1 या 2 शिक्षक पदस्थ हैं। 1 में एक भी शिक्षक नहीं है। प्रत्येक संकुल में मिडिल व प्रायमरी में 2-2, 4-4 शिक्षक विहीन हैं। ऐसी स्थिति में अतिथि शिक्षक भर्ती जुलाई माह में ही कर लेना चाहिए था। शिक्षक संघ के महेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि जन जातीय कार्य विभाग अतिथि शिक्षक भर्ती अनुमोदन कमेटी गठित कर अगस्त में भी नही कर सका। संस्था प्रमुख अतिथि शिक्षकों को 26 जुलाई से बुलाकर बिना हस्ताक्षर कराकर काम ले रहे हैं, जबकि उन्हे मानदेय उस दिनांक से मिल पायेगा जब जिला कमेटी भरती को अनुमोदन कर देगी। अनेक शिक्षकों को विभिन्न पदों पर संलग्न करके रखा गया है। जिसके कारण भी कमी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अन्य विद्यालय के शिक्षकों को प्रभारी पद से मुक्त न करने जैसे विषयों का विरोध चरणबद्ध अभियान के रूप में किया जायेगा, जिसका ज्ञापन जल्द ही संबंधित अधिकारियों को दिया जायेगा।

- 1-2 दिन में हो जाएगी भर्ती
जिला स्तरीय कमेटी के दो सदस्यों के साइन हो चुके हैं। समिति सदस्य शिक्षाधिकारी के पास भेजा गया है, एक दो दिन में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हो जाएगी।
आनंद राय सिन्हा, एसी ट्रायवल

Created On :   26 Aug 2022 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story