- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- थांवड़ी में तीसरी बार भूकंप के...
थांवड़ी में तीसरी बार भूकंप के झटके, पटवारी ने पंचनामा बनाया
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा की जुंगावाड़ा ग्राम पंचायत के थांवड़ीखुर्द गांव में बुधवार को फिर भूंकप के झटके महसूस किए गए। बुधवार सुबह ७.३० बजे पहला और ११.१० बजे दूसरा झटका महसूस किया गया। ३० जुलाई से अब तक गांव में भू-गर्भीय हलचल की यह तीसरी घटना थी। खास बात यह कि थांवड़ीखुर्द गांव भूकंप से थर्रा रहा है, जबकि अब तक कोई भी प्रशासनिक या सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाए हैं। ३१ जुलाई को पटवारी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया था। जबकि बुधवार को भी पटवारी सोदूलाल उइके थांवड़ीखुर्द पहुंचे और अब तक आए भूकंप के झटकों के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली व पंचनामा बनाया। थांवड़ीखुर्द निवासी भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हरिओम डेहरिया व पंच दशरथ भलावी के मुताबिक लगातार आ रहे झटकों से ग्रामीण दहशत में हैं।
लगातार थर्रा रहा थांवड़ी:
पहली बार ३० जुलाई की रात १०.४५ बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया था। उस रात हर एक मिनट के अंतराल में करीब ११ बार कंपन की स्थिति बनी थी।
दूसरी बार २ अगस्त को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह ७ बजे से अपराह्न ३.५९ बजे तक कुल चार बार भूकंप के झटके आए। एक बार तो घरों के दरवाजे-खिडक़ी और बर्तन भांडे तक हिल गए।
तीसरी बार बुधवार सुबह सात बजे थांवड़ीखुर्द कांपा। सुबह ७.३० बजे पहला तो दूसरा झटका ११.१० बजे आया। लगातार भू-गर्भीय हलचल से चिंतित ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा क्यों हो रहा इसकी जांच होनी चाहिए।
Created On :   4 Aug 2022 3:59 PM IST