कार में रखकर बेच रहे थे नशीले इंजेक्शन

कोतवाली पुलिस ने 80 नग इंजेक्शन पकड़े कार में रखकर बेच रहे थे नशीले इंजेक्शन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में नशीले इंजेक्शन का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने चेरीताल क्षेत्र में घेराबंदी की। इस दौरान कार में रखकर नशीले इंजेक्शन बेच रहे दो आरोपी भाग निकले। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर कार में रखे 70 नग नशीले इंजेक्शन व कार जब्त कर ली। वहीं एक अन्य आरोपी से 10 नग इंजेक्शन जब्त किए गए हैं।
इस संबंध में टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि बुधवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि चेरीताल क्षेत्र में मनीष उर्फ पप्पू ठाकुर एवं भाई गोलू ठाकुर उर्फ आशीष अपने साथी गगन ठाकुर के साथ अपने घर के सामने हरे रंग की कार क्रमांक एमपी 49 सी 4435 में नशीले इंजेक्शन रखकर बेच रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी की तो आशीष और गगन ठाकुर अपने पास रखे इंजेक्शन लेकर भाग निकले। वहीं पुलिस ने पप्पू उर्फ मनीष ठाकुर को पकड़ा और कार में छिपाकर रखे गए करीब 70 नग नशीले इंजेक्शन व सिरिंज बरामद कर मामला दर्ज कर लिया। वहीं फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गली में घूम कर बेचता था नशीले इंजेक्शन
इसी तरह पुलिस टीम द्वारा बल्देवबाग स्थित गली में राकेश पटैल निवासी आईटीआई को पकड़ा गया और उसके पास से 10 नग नशीले इंजेक्शन व बिक्री की रकम 2 सौ रुपए जब्त कर लिए। पूछताछ में आरोपी ने गली में घूमकर नशीले इंजेक्शन बेचना कबूल किया। 

Created On :   23 Feb 2023 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story