- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- युवती के पेट से निकाली कद्दू बराबर...
युवती के पेट से निकाली कद्दू बराबर गठान, आमतौर पर पुरुषों में होती है ऐसी बीमारी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन कर एक युवती के पेट से 30 वर्ग सेंटीमीटर की लगभग कद्दू बराबर गठान निकाली है। युवती पेट दर्द और सूजन की तकलीफ का इलाज कराने आमला से छिंदवाड़ा आई थी। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हेमंत अहिरवार ने प्राथमिक जांच के बाद युवती का सीटी स्केन कराया था। सीटी स्केन रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि युवती के पेट में काफी बड़ी गठान है। शुक्रवार को ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया। ऑपरेशन के बाद युवती की हालत सामान्य बताई जा रही है।
कद्दू बराबर थी गठान
डॉ. हेमंत अहिरवार ने बताया कि आमला से 22 वर्षीय आरती (परिवर्तित नाम) बीते चार माह से पेट दर्द और सूजन की समस्या से परेशान थी। निजी अस्पतालों में इलाज के बाद भी उसे आराम नहीं लगा। बीते दिन वह जिला अस्पताल इलाज कराने आई थी। जांच के बाद सीटी स्केन कराया गया। रिपोर्ट में आया कि उसके पेट में 15 बाई 15 सेंटीमीटर की गठान है। उन्होंने डॉ. एनआर ढाकरिया, डॉ.अश्विनी पटेल और डॉ.सोनाली के साथ मिलकर शुक्रवार को जिला अस्पताल में युवती का ऑपरेशन किया।
अधिक शराब की वजह से पुरुषों में होती है यह बीमारी-
डॉ. हेमंत अहिरवार की माने तो महिलाओं में इस तरह की बीमारी दुर्लभ है। अक्सर अधिक शराब के सेवन की वजह से पुरुषों में पेट में इस तरह की गठान की समस्या आती है। महिलाओं में हजारों में किसी एक को ऐसी समस्या आती है। हालांकि ऑपरेशन के बाद युवती की हालत सामान्य है।
दंपती पर प्राण घातक हमला, पति की हालत गंभीर
धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम नेर में शादी समारोह में धक्का लगने की बात पर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। आधा दर्जन लोगों ने दंपती का रास्ता रोककर हमला कर दिया। इस हमले में पति को गंभीर चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने एक पीएसआई को जमकर फटकार लगाई और टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के आदेश दिए। टीम ने इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   20 May 2019 1:16 PM IST