सीमेंट रोड में गड़बड़ी, जे. पी. इंटरप्राइजेस ठेकेदार कंपनी ब्लैक लिस्ट, 8 लाख जुर्माना लगाया

Disturbances in cement road jp enterprises contractor company black list fined 8 lakhs
सीमेंट रोड में गड़बड़ी, जे. पी. इंटरप्राइजेस ठेकेदार कंपनी ब्लैक लिस्ट, 8 लाख जुर्माना लगाया
सीमेंट रोड में गड़बड़ी, जे. पी. इंटरप्राइजेस ठेकेदार कंपनी ब्लैक लिस्ट, 8 लाख जुर्माना लगाया

डिजिटल डेस्क,  नागपुर।   सीमेंट कांक्रीट रोड में गड़बड़ी के चलते मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने जे. पी. इंटरप्राइजेस ठेकेदार कंपनी को एक वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। कार्यादेश की रकम के 0.25 प्रतिशत के हिसाब से 8 लाख, 11 हजार 965 रुपए जुर्माना भी ठोंका है। पेवर ब्लॉक माणक के अनुसार एम-45 का इस्तेमाल नहीं किए जाने का प्रयोगशाला की रिपोर्ट स्पष्ट हाेने पर यह कार्रवाई की गई है। 

मनपा की ओर से ठेकेदार के खिलाफ पहली बार इस प्रकार की कार्रवाई किए जाने से ठेकेदारों में खलबली मच गई है। सीमेंट कांक्रीट रोड प्रकल्प (टप्पा-3) अंतर्गत रोड क्रमांक 31, एक स्तंभ चौक से उत्तर अंबाझरी मार्ग का ठेका जे. पी. इंटरप्राइजेस ठेकेदार कंपनी को दिया गया था। इस मार्ग पर पेवर ब्लॉक क्यूरिंग पीरियड पूरा होने से पहले ही लगाए गए। प्रयोगशाला की रिपोर्ट में पेवर ब्लॉक मानक के अनुसार एम-45 पर खरे नहीं उतरने की पुष्टि हुई है।

जे. पी. इंटरप्राइजेस को इस काम का बिल 32 करोड़, 47 लाख, 86 हजार 151 रुपए भुगतान करना था। काम में त्रुटि पाए जाने पर आयुक्त ने कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। कार्यादेश रकम के 0.25 प्रतिशत जुर्माना ठोंका है। महाराष्ट्र लोकनिर्माण महाराष्ट्र सरकार के िनयम के अनुसार कार्रवाई की गई है। विदित हो कि आयुक्त ने इस प्रकरण में क्वालिटी कंट्रोल की जिम्मेदारी संभाल रहे क्रिएशन इंजीनियर्स प्रा. लि. और मनपा के कनिष्ठ अभियंता श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

Created On :   27 Feb 2020 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story