जनपद अध्यक्ष के देवर ने आरटीआई एक्टिविस्ट को कमरे में कैद कर पीटा   

District presidents brother-in-law beat up RTI activist by imprisoning him in a room
 जनपद अध्यक्ष के देवर ने आरटीआई एक्टिविस्ट को कमरे में कैद कर पीटा   
 बलवा के आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ एक और अपराध दर्ज   जनपद अध्यक्ष के देवर ने आरटीआई एक्टिविस्ट को कमरे में कैद कर पीटा   

डिजिटल डेस्क सतना। बलवा के आरोप में जमानत पर चल रहे मझगवां के एक भाजपा नेता निरजंन जायसवाल के खिलाफ गुरुवार को पुलिस ने एक आरटीआई एक्टिविस्ट आर्यन शर्मा से गाली गलौच करते हुए मारपीट करने और जान से मारने की धमकी  देने के आरोप में आईपीसी की दफा 294, 323 और 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। चित्रकूट के एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि दूसरे पक्ष की शिकायत पर आर्यन के विरुद्ध भी धारा 294 एवं 506 के तहत कायमी की गई है। मारपीट से पीठ में दर्द की शिकायत पर आर्यन का मेडिकल भी कराया गया है। उसके खिलाफ मझगवां जनपद की अध्यक्ष रेणुका जायसवाल ने भी बदसलूकी की शिकायत की है। आरोप जांच में है। आरोपी निरंजन जायसवाल, जनपद अध्यक्ष का देवर है। 
क्या है पूरा मामला:- 
फरियादी आर्यन शर्मा पिता अवध नरेश शर्मा (23) निवासी मझगवां के हवाले से पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 12 बज कर 40 मिनट पर आरटीआई एक्टिविस्ट आर्यन शर्मा सूचना के अधिकार के तहत चाही गई जानकारी लेने के लिए मझगवां स्थित जनपद कार्यालय पहुंचे। जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर जनपद अध्यक्ष रेणुका जायसवाल के देवर निरंजन जायसवाल पिता  विराजमान थे। जनपद सीईओ सुलभ सिंह पुशाम और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। आर्यन को देखते हुए भाजपा नेता निरंजन को गुस्सा आ गया। निरंजन ने गालीगलौच करते हुए जनपद अध्यक्ष के आफिस के कमरे भी आर्यन को कैद कर लिया और लात घूंसों से पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जैसे-जैसे एक्टिविस्ट ने भाग कर जान बचाई। आरोप है कि अर्से से मझगवां जनपद कार्यालय में यंू ही गुंडागर्दी का आलम है। 
एसडीएम की गाड़ी पर पथराव का भी है आरोपी :---  
पुलिस ने माना कि मझगवां के जिस भाजपा नेता निरंजन जायसवाल के खिलाफ मारपीट,जान से मार देने की धमकी और गाली गलौज करने का अपराध दर्ज किया गया है, उसी निरंजन और उसके भाई संत कुमार समेत 17 आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2015 की 30 सितंबर को मझगवां थाने में ही बलवा, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और घर में घुस कर मारपीट करने के आरोप में आईपीसी की धारा 147, 452, 294 और 506 के तहत प्रकरण अदालत में विचाराधीन है। इसी बलवे में आरोपियों ने मझगवां के तबके एसडीएम दीपक वैद्य का शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया था। सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं। 
इस कदर बुलंद हैं हौसले:--
तब बलवे की बुनियाद पर मझगवां में पीटीएस के लिए रिजर्व 200 एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण था। मझगवां के ही पीतांबर गर्ग ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सरकारी जमीन मुक्त कराने की अपील की थी। उच्च न्यायालय के आदेश पर शासकीय जमीन मुक्त कराने पहुंचे सरकारी अमले को नाकाम करने के लिए न केवल बलवा खड़ा कर दिया गया था, बल्कि आरोपियों ने याचिकाकर्ता के घर में घुस कर भी मारपीट भी की थी। 
इनका कहना है:-
  भाजपा अपने नेताओं को कंट्रोल में रखे। हम घटना की निंदा करते हैं। इस मसले पर सदन में प्रदेश के गृहमंत्री से चर्चा की जाएगी। सीएम से भी बात करेंगे। 
नीलांशु चतुर्वेदी, विधायक चित्रकूट 
 दोनों पक्षों की शिकायत पर आरोपी निरंजन जायसवाल और आर्यन शर्मा के खिलाफ मझगवां थाने में अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए हैं। 
आशीष जैन, एसडीओपी चित्रकूट

Created On :   2 March 2023 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story