बिजली की किल्लत को लेकर मोमबत्ती जलाकर किया प्रदर्शनट
डिजिटल डेस्क,कटनी । जनपद पंचायत कटनी अंतर्गत बिछिया गांव के ग्रामीणों ने बिजली की किल्लत को लेकर मोमबत्ती जलाते हुए सांकेतिक प्रदर्शन किया। हाथों में जलते कैंडल को लेकर अधिकारियों की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़े किए। ग्रामीण विजय यादव, राजकुमार, तीरथ और अन्य लोगों का कहना है कि यहां पर चार दिन से ट्रांसफार्मर खराब है। इस संबंध में कंट्रोल रुम में भी शिकायत की गई। इसके बावजूद किसी तरह की सार्थक पहल नहीं की जा रही है। बरसात के समय भी केवलारी पंचायत के इस गांव में अंधेरा कायम है बारिश होने से जहरीले कीड़े-मकौड़े का भय सताता रहता है और अधिकारी इस मामले में संवेदना नहीं दिखा रहे हैं। चार दिन से बिजली नहीं होने से पेयजल के लिए लोग हैण्डपम्प पर निर्भर हैं। आलम यह है कि मोबाइल की बैट्री चार्ज नहीं होने से वर्तमान समय में यहां के गांव संचार सुविधा सेभी दूर हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में देवरी हटाई मेंजाकर भी अपनी समस्या को बता चुके हैं।
Created On :   28 July 2022 5:57 PM IST