कर्ज में डूबे युवक ने वृद्धा की हत्या कर लूट लिए जेवर
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जयसिंहनगर पुलिस ने थानांतर्गत ग्राम कौआसरई में 17 जनवरी को हुई 60 वर्षीय महिला रामबाई पनिका की हत्या एवं लूट मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात का आरोपी गांव का ही दुर्गम सिंह गोंड़ उर्फ मुन्नू 45 वर्ष पिता अतर सिंह ही निकला। जिसने अपनी पत्नी के उपचार व मृत्यु के बाद क्रियाकर्म में आए खर्च को पटाने के लिए हत्या और लूट जैसे वारदात को अंजाम दिया।
मृतक रामबाई कौआसरई में अकेले रहती थी। सुबह उसके घर का दरवाजा नहीं खुला तब पड़ोसियों ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो देखा कि महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। पड़ोसियों ने महिला की बेटी जो पड़ोस में सीधी थाना क्षेत्र में रहती थी, उसे मोबाइल पर घटना की जानकारी दी। बेटी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या व लूट की धारा 302 व 397 के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। पता चला कि दुर्गम सिंह गोंड़ नामक व्यक्ति चांदी के जेवर गांव में बेचने की गरज से घूम रहा है। संदेही को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसने ने जुर्म करना स्वीकार किया।
आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के ईलाज के दौरान एवं मृत्यु होने पर क्रियाकर्म करने के लिये गांव वालो से उधार में लिये गये पैसे को चुकाने के लिये लालच में आकर रामबाई को घर में अकेला पाकर हत्या कर उसके गहने लूटकर बेचने का प्रयास कर रहा था। वृद्धा के लूटे गहने एक जोड़ी चांदी की पायल, कान की एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक कर्धन, एक हाथ का चांदी का कंगन कुल 57 हजार रुपये कीमत का जब्त किया गया। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में एसपी तथा एएसपी के निर्देशन एवं एसडीओपी ब्यौहारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयसिंहनगर विनय सिंह गहरवार, एसआई विजेन्द्र मार्को, एएसआई रामेश्वर पाण्डेय, अवध प्रसाद पाण्डेय, आरक्षक अर्जुन, रोहित एवं शुभम की विशेष भूमिका रही।
Created On :   20 Jan 2023 5:39 PM IST