- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रेत ठेका कंपनी वंशिका कंस्ट्रक्शन...
रेत ठेका कंपनी वंशिका कंस्ट्रक्शन की जानलेवा मनमानी
डिजिटल डेस्क, शहडोल । सोन नदी के मसीरा घाट स्थित वंशिका कंस्ट्रक्शन की रेत खदान पर रविवार दोपहर 10 साल की बेटी अंजलि केवट की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। अंजलि गांव के दूसरे बच्चों के साथ नदी में नहाने गई थी। नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी चली और डूबने लगी। बचने के लिए अंजलि ने काफी कोशिशें की और कुछ देर बाद जिंदगी हार गई। गांव के दूसरे बच्चे दौड़कर गांव पहुंचे। परिजनों को जानकारी दी। परिजन जब तक घाट पहुंचते तब तक अंजलि की मौत हो चुकी थी। परिजन और गांव वालों ने नदी की धार पर ही शव रखकर विलाप किया। रेत खनन में वंशिका कंस्ट्रक्शन की जानलेवा मनमानी पर कंपनी के कर्ताधर्ता के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। कंपनी की मनमानी पर कार्रवाई नहीं होने पर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। तब पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी और पंचनामा बनाकर जांच शुरु करने की बात कही। अंजलि की मौत से मसीरा के ग्रामीण बेहद गुस्से में हैं। पुलिस को बताया कि वंशिका कंस्ट्रक्शन की मनमानी के कारण बच्ची की जान गई है। जहां हादसा हुआ व खदान भी अवैध है। नदी में 20 फिट से ज्यादा गहराई तक मशीन से खनन कर रेत निकाली गई है। जो कि अवैध है। कंपनी की इसी मनमानी ने बच्ची की जान ले ली।
एडिशनल एसपी शहडोल मुकेश वैश्य ने बताया कि
सोन नदी के मसीर घाट पर अंजलि की मौत पर मर्ग कायम कर जांच कर रहे हैं। कलेक्टर ने खनिज विभाग की टीम भी जांच के लिए भेजी है। जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   30 May 2022 6:28 PM IST