- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ऑनलाईन फ्रॉड के 2.34 लाख रुपए कराए...
ऑनलाईन फ्रॉड के 2.34 लाख रुपए कराए वापस सायबर सेल की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, शहडोल। सायबर सेल द्वारा ऑनलाईन फ्रॉड के 2 लाख 34 हजार रुपए तीन आवेदकों के खाते में रिफण्ड कराए जाने की कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रवि गुप्ता निवासी बुढ़ार द्वारा सायबर ठगी की शिकायत नेशनल सायबर रिपोर्ट पोर्टल पर की गई थी जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को वेबसाईट डेवलपर बताते हुए 8935 रुपए की की राशि पेयू पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से एचडीएफसी बैंक खाते मे ट्रांसफर करा ली गई थी।
इसी प्रकार घनश्यामदास गनवानी निवासी वार्ड नंबर 25 के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक अधिकारी बनकर जानकारी प्राप्त करते हुए 20000 रुपए की राशि फोनपे में ट्रांसफर कराते हुए एक अन्य एप्लीकेशन में पैसा ट्रांसफर कर दिया गया था। बलदेव पाण्डेय निवासी ग्रीन सिटी के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डीटीडीसी कोरियर के नाम से रजिस्ट्रेशन किये जाने के नाम पर ऐनीडेस्क रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर उसमें 10 रुपए का ट्रांजेक्शन करने के लिए बोला गया। श्री पाण्डेय द्वारा बार-बार राशि ट्रांसफर करने का प्रयास किया गया जिसमें हर समय एक ओटीपी जनरेट हुआ जो ऐनीडेस्क एप्लीकेशन के माध्यम से फ्रॉडस्टर द्वारा हर बार यह ओटीपी प्राप्त कर स्वयं के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर कर लेता था जिससे श्री पाण्डे राशि का ट्रांसफर नहीं कर पा रहे थे। इस प्रकार उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा श्री पाण्डे के बैंक खाते से एनीडेस्क एप्लीकेशन के माध्यम से 208105 रुपए की राशि ट्रांसफर करा ली गई थी। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक द्वारा जन सामान्य से किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर कोई भी रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन जैसे एनी डेस्क, टीम व्यूअर, एयर ड्रॉप इत्यादि को इन्स्टॉल नहीं करने की समझाईस दी है।
Created On :   17 May 2022 6:55 PM IST