- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- आखिरी दिन नामांकन भरने उमड़ी भीड़
आखिरी दिन नामांकन भरने उमड़ी भीड़
डिजिटल डेस्क, शहडोल। पंचायत निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने का 6 जून आखिरी दिन था। जिला पंचायत सदस्यों व जनपद के लिए कलेक्ट्रेट तथा पंच सरपंच के लिए जिले में बनाए गए सेटरों में उम्मीदवारों की बड़ी भीड़ उमड़ी। उनके साथ उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में पहुंचे। जिला पंचायत, जनपद सदस्यों तथा पंचायतों में कितने नामांकन दाखिल हुए इसकी जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं बन पाई थी। सभी सेंटरों से जानकारी जुटाने की प्रक्रिया रात 9 बजे तक चलती रही। अंतिम दिन तहसील कार्यालय में शपथ पत्र व अन्य दस्तावेज बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि किस वार्ड से कितने दावेदार हैं।
लाइन हेल्पर निलंबित
निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर वंदना वैद्य ने लाइन हेल्पर जगजीवन प्रसाद मिश्रा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन किए जाने पर की गई है। निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय कार्यपालक अभियंता संचार संसाधन मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहडोल निर्धारित किया गया है।
प्रेक्षक ने लिया जायजा
पंचायत चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन सेवानिवृत्त आइएएस व चुनाव प्रेक्षक शिवानंद दुबे ने नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। वे जनपद पंचायत गोहपारू, ग्राम पंचायत खन्नौधी, छतवई एवं पंचगांव तथा जनपद पंचायत सोाहागपुर में लिये जा रहे नाम-निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया से अवगत हुए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाम निर्देशन भरने के दौरान अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हो इस बात का ध्यान रखा जाए। प्रेक्षक ने कलेक्टर कार्यालय में स्थित निर्वाचन शाखा और उससे अन्य संबद्ध शाखाएं, जिला कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर वंदना वैद्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मतदान केंद्रों के हैंडपंप चालू रखें, बंद होने पर टैंकर से करें पेयजल की व्यवस्था: कलेक्टर
पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले में 25 जून को मतदान होगा। इस दौरान मतदान केंद्रों में पेयजल इंतजाम बेहतर करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। जिन मतदान केंद्रों में हैंडपंप सुधार नहीं हो पा रहा है या पेयजल के दूसरे इंतजाम नहीं हैं तो वहां 24 जून को टैंकर से पानी का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों में खराब हैंडपंप की सूची कार्यपालन यंत्री पीएचई को जल्द से जल्द देंगे।
Created On :   7 Jun 2022 3:58 PM IST