खुदाई में सोना मिलने की कहानी गढी, पहले असली मोहरें देकर भरोसा जीता फिर नकली से 14 लाख की चपत लगाई

Created a story of getting gold in excavation, first won trust by giving real stamps, then got 14 lakhs from fake
खुदाई में सोना मिलने की कहानी गढी, पहले असली मोहरें देकर भरोसा जीता फिर नकली से 14 लाख की चपत लगाई
मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र के बहोराबाग का, ठगों की तलाश में जुटी पुलिस  खुदाई में सोना मिलने की कहानी गढी, पहले असली मोहरें देकर भरोसा जीता फिर नकली से 14 लाख की चपत लगाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित बहोराबाग में टीन की चादरें बेचने वाले व्यापारी को खुदाई में मिला सोना बेचने का लालच देकर जालसाजों ने 14 लाख की ठगी कर ली। जालसाजों ने व्यापारी का भरोसा जीतने के लिए पहले 4 सोने की चिप्स दिए और फिर ज्यादा सोने होने की बात कहते हुए व्यापारी को अपना निशाना बनाया। ठगी का शिकार हुए व्यापारी द्वारा थाने पहुँचकर आपबीती सुनाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामला दर्ज कर पुलिस ठगों की तलाश में जुटी है।
इस संबंध में टीआई विजय तिवारी ने बताया कि चांदनी चौक निवासी मो. हारून उम्र 57 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बहोराबाग में उसकी दुकान है, वहाँ से वह टीन की चादरें बेचने का काम करते हैं। 30 जनवरी को दो व्यक्ति दुकान पर आये और अपना परिचय सगे भाई होना देते हुए व्यापारी से मदद माँगी। उन्होंने कहा कि चाँदी का सिक्का बदलना है। उनकी बात सुनकर व्यापारी ने उन्हें बैंक जाने की सलाह देकर भगा दिया। उसके दो दिन बाद 1 फरवरी को दोनों फिर लौटे और व्यापारी से कहा िक दोनों इंदौर में जेसीबी मशीन चलाते हैं। वहाँ पर एक पुराना कच्चा मकान तोड़ते समय कुछ पुराने सिक्के मिले हैं। इन सिक्कों को बेचकर वे नया काम करना चाहते हैं। दोनों ने ड्रामेबाजी करते हुए झूठी कसम खाई और व्यापारी से सोना बेचने में मदद माँगी। व्यापारी जब राजी नहीं हुआ तो दोनों एक महिला को लेकर पहुँचे और व्यापारी को झाँसा देकर असली सोने की 4 चिप्स देकर उन्हें चेक कराने के लिए कहा। व्यापारी ने चिप्स चेक कराई तो वह असली सोने की निकली उसके बाद जालसाजों ने व्यापारी को अपने झाँसे में लेकर 14 लाख की ठगी कर ली। जालसाजों ने अपना नाम मोहन व रमेश बताया था, उस आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
बीस लाख की माँग की
जानकारी के अनुसार चिप्स जिसमें मूर्ति बनी थी वह असली सोने की होने के बाद जालसाजोंं ने व्यापारी से उक्त सोना 20 लाख में बेचने के लिए कहा और 15 लाख में सौदा तय हुआ। नियत तिथि पर जालसाज व्यापारी के पास नहीं पहुँचे तो व्यापारी ने उन्हें फोन लगाया जिसके बाद जालसाजों ने कहा कि पेमेंट तैयार रखो वे माल लेकर आ रहे हैं।
खाली कर दिया खाता
तय हुए सौदे के मुताबिक जालसाज 7 फरवरी को उसके पास पैसा लेने के लिए पहुँचे थे। व्यापारी के पास उस समय 6 लाख 50 हजार रुपये ही थे तो उसने अपने बेटे को बैंक भेजा और कहा कि खाते में जितना पैसा है निकाल लो, जिसके बाद बेटा बैंक से 7 लाख 50 हजार रुपये निकालकर लाया। इसके बाद 1 लाख रुपये कम थे लेकिन जालसाज 14 लाख में ही मान गये और व्यापारी को नकली सोने की थैली थमाकर भाग गये। 

Created On :   15 March 2023 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story