46 टेबल पर होगी गणना, 9.30 पर आएगा पहला रुझान
डिजिटल डेस्क, कटनी । नगर निगम कटनी और नगर परिषद बरही में ईव्हीएम मशीन से मतदाताओं के फैसले बुधवार को बाहर निकलेगें। नगर निगम की मतगणना कृषि उपज मंडी और नगर परिषद बरही का मतगणना स्थल उत्कृष्ट विद्यालय बरही को बनाया गया है। प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हंै और मंगलवार को दोनों स्थलों पर सुरक्षा को लेकर रिहर्सल भी किया। मतगणना से जिले के दोनों नगरीय निकायों को मिलाकर 273 अभ्यर्थी मैदान में हैं। नगर निगम कटनी के 45 वार्डों में पार्षद पद के लिए 186 प्रत्याशी और महापौर पद के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में मौजूद हैं। नगर निगम कटनी में 218 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। यहां पर 46 टेबलों में गणना होगी। नगर परिषद बरही के 15 वार्डों में 17 मतदान केन्द्रों पर मतदान संपन्न हुआ था। यहां 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए 75 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों जगहों पर थ्री-लेयर का सुरक्षा चक्र बनाया गया है। 9 बजे से गणना शुरु होगी। जिसके बाद सुबह 9.30 पर पहला रुझान सामने आएगा। १ हजार 500 शासकीय कर्मी मतगणना संबंधी कार्य में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल रहेंगे।
8.30 बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम
स्ट्रांग रुम में सील बंद रखी ईवीएम मशीनों को मतगणना दिवस पर सुबह 8.30 बजे राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों सहित निर्वाचन प्रेक्षक की मौजूदगी में बाहर निकाला जाएगा। साथ ही मतगणना स्थल में टेबिलों तक मशीनें पहुंचाई जाएंगी।बुधवार 20 जुलाई को मतगणना की शुरूआत निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गिनती से होगी। इसके बाद ही ईवीएम मशीन के मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी। गणना स्थल पर निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गिनती के लिए अलग से एक टेबिल लगाई गई है, जबकि 45 वार्डों के मतों की ईवीएम गणना हेतु 45 टेबिल लगाए गए हैं। इस प्रकार कटनी नगर निगम में मतगणना के लिए कुल 46 टेबल लगाई गई हैं।
तीन गेटों से प्रवेश पत्र पर मिलेगा प्रवेश
कृषि उपज मंडी स्थित मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी मतगणना स्थल के भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना स्थल पर अभ्यर्थी, गणना अभिकर्ता और निर्वाचन अभिकर्ता और मीडियाकर्मी गेट नंबर 1 से प्रवेश पा सकेंगे, जबकि गेट नंबर 2 से गणना पर्यवेक्षक,गणना सहायक सहित अधिकारी व कर्मचारियों को प्रवेश दिया जाएगा। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बुधवार को सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को कहा गया है कि निर्देशों का पालन अवश्य करें।
एक नजर पर मतगणना
द्द सुबह ६ बजे पहुंचेगें कर्मचारी
द्द ८.३० पर खुलेगा स्ट्रांग रुम
द्द ९ बजे से शुरु होगी मतगणना
द्द पहले डाक मतपत्रों की गणना
द्द ९.३० से शुरु आना होगा रुझान
द्द स्थल पर मोबाइल प्रतिबंध
द्द दोपहर 2 बजे तक तस्वीर होगी साफ
द्द प्रवेश पत्र के आधार पर ही अनुमति
द्द मंडी प्रांगण में धारा 144 लागू
8 चक्रों तक होगी गणना
नगर निगम कटनी के मतगणना केन्द्र में सबसे अधिक 8 चक्र तक मतगणना होगी। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 में सबसे अधिक 8 चक्र में गणना होगी। वहीं वार्ड क्रमांक 21 में सात चक्र में गणना पूरी होगी। इसी प्रकार छह राउंड में वार्ड क्रमांक 3,11,13,14,28 की, पांच राउंड में वार्ड क्रमांक 1, 4,5,6,12,15,17,19, 23,27,29,33,34,37,38, 39, 40, 41,42, 44, 45 और चार राउंड में वार्ड क्रमांक 2,7,8, 9,10,16, 20, 22, 24,25, 26,30,31,32,35,36,43 की मतगणना पूरी होगी।
तीन एआरओ नियुक्त
नगर निगम के 45 वार्डों के लिए तीन सहायक रिटर्निंग अधिकारी 15-15 वार्डों की मतगणना का दायित्व संभालेंगे। प्रत्येक गणना टेबिल पर एक गणना पर्यवेक्षक और दो गणना सहायक नियुक्त किए गए हैं। उम्मीदवारों के गणना अभिकर्ता जिस टेबिल के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है, उस टेबिल के अलावा और कहीं नहीं आ जा सकेंगे। गणना टेबिल पर एक समय पर एक उम्मीदवार की ओर से केवल एक व्यक्ति को ही मौजूद रहने की अनुमति होगी या तो उम्मीदवार खुद या उसका निर्वाचन अभिकर्ता अथवा उसका गणना अभिकर्ता में से कोई एक व्यक्ति ही एक समय पर एक टेबिल पर मौजूद रह सकता है। नगर परिषद बरही की मतगणना के लिए भी दो सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की तैनाती की गई है। अधिकारी पूरे समय निगरानी का काम करेंगे।
Created On :   20 July 2022 5:02 PM IST