कोरोना : विद्यार्थियों को हॉस्टल भी खाली करने के आदेश

Coronavirus effect orders for students to leave hostels
कोरोना : विद्यार्थियों को हॉस्टल भी खाली करने के आदेश
कोरोना : विद्यार्थियों को हॉस्टल भी खाली करने के आदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में कोरोना का मरीज मिलने के बाद शिक्षा संस्थानों ने विद्यार्थियों के बचाव के लिए सतर्कता दिखानी शुरू कर दी है। शहर के बजाज नगर स्थित विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) और सेमिनरी हिल्स स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपलआईटी) ने अपने कैंपस के हॉस्टलों में रहने वाले सभी विद्यार्थियों को तत्काल हॉस्टल खाली करने के आदेश दिए हैं। दोनों संस्थानों ने हॉस्टल में रह रहे विद्यार्थियों को 16 मार्च की रात तक कमरे खाली कर देने के लिए कहा है। दोनों संस्थानों में 31 मार्च तक कोई कक्षाएं या अन्य गतिविधि नहीं होगी। वहीं, वीएनआईटी कैंपस में चल रहे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) ने भी अपने सभी 122 विद्यार्थियों को बुधवार तक हॉस्टल खाली करके घर लौट जाने को कहा है। संस्थान ने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की अनुमति दी है।

इन्हें भी निर्देश
इसी तरह महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय (माफसू) ने हॉस्टल में रहने वाले 400 विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली करने को कहा है। इसी तरह गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के करीब 1 हजार और गवर्मेंट पॉलिटेक्निक के 260 विद्यार्थियों को घर लौट जाने का विकल्प दिया गया है। महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 15 दिन के लिए कक्षाएं रद्द कर दी गई है। सभी संस्थाओं ने विद्यार्थियों को आगे की जानकारी के लिए नियमित रूप से संस्थान की अधिकृत वेबसाइट चेक करने को कहा है। सरकार के निर्देश के अनुसार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के साथ अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं पहले की ही तरह चलेगी। उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

यह सभी स्कूल भी बंद
शिक्षा विभाग ने स्कूली विद्यार्थियों को भी 31 मार्च तक छुट्टी घोषित कर दी है। जिला शिक्षा विभाग और महानगरपालिका ने नागपुर शहर समेत सभी नगरपालिका और नगर पंचायतों में संचालित सरकारी, निजी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल बंद करने के निर्देश दिए जारी कर दिए हैं।

Created On :   16 March 2020 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story