कोरोना : महंगे मास्क बेचने वाले 3 दुकानदारों पर कार्रवाई, दाम बढ़ाकर बेच रहे थे एक्सपायरी सैनिटाइजर

Corona: Action on 3 shopkeepers for selling expensive masks
कोरोना : महंगे मास्क बेचने वाले 3 दुकानदारों पर कार्रवाई, दाम बढ़ाकर बेच रहे थे एक्सपायरी सैनिटाइजर
कोरोना : महंगे मास्क बेचने वाले 3 दुकानदारों पर कार्रवाई, दाम बढ़ाकर बेच रहे थे एक्सपायरी सैनिटाइजर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में बनी कोरोना की दहशत के कारण कुछ लोग पैसा कमाने में लगे हैं। 15 से 20 रुपए में मिलनेवाले मास्क 90 रुपए तक में बेच रहे हैं। ऐसे लोगों पर जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर अन्न व औषधि विभाग ने वैध मापन विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई कर रहा है। गत तीन दिनों में 20 से ज्यादा दुकानों में जांच-पड़ताल कर ज्यादा दाम पर मास्क व सैनेटाइजर बेचनेवालें 3 लोगों पर कार्रवाई की है। कोरोना से सुरक्षा के लिए लोगों के बीच मास्क और सैनेटाइजर की मांग बढ़ी है, जिसे देखते हुए दुकानदार 15 से 20 रुपए में मिलनेवाले मास्क को 90 रुपए तक में बेच रहे हैं। जानकारी मिलने पर  जिलाधिकारी ने अन्न व औषधि विभाग और अन्य विभागों के साथ मिलकर कालाबाजारी करनेवालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एफडीए के प्रभारी सह आयुक्त आर. शेंडे के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक सतीश चव्हाण व नीरज लोहकरे ने शहर के 20 से ज्यादा दुकानों में जांच-पड़ताल की। इस दौरान गांधीबाग में 2 मास्क व सैनेटाइजर विक्रेताओं को पकड़ा गया। ये निर्धारित दाम से ज्यादा मूल्य पर बिक्री कर रहे थे। इसके अलावा धंतोली परिसर में भी एक विक्रेता को ओवर चार्ज पर मास्क बेचते हुए पकड़ा गया। आरोपियों से जुर्माना वसूला गया है। 

दाम बढ़ाकर बेच रहे थे एक्सपायरी सैनिटाइजर, पुलिस ने दो को दबोचा

संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबंधक उपाय योजना के रूप में लाेग फिलहाल सैनिटाइजर हैंड वाश का बड़े प्रमाण में उपयोग कर रहे हैं। इसके चलते बाजार में इसकी कमी महसूस की जा रही है। एमआईडीसी पुलिस ने दाम बढ़ाकर एक्सपायरी सैनिटाइजर बेच रहे विक्की जयरामदास खानचंदानी (40) और जितेंद्र जयकिशन मुलानी (42) जरीपटका नागपुर निवासी को धर-दबोचा। दोनों के पास से करीब 20 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।  
गुप्त सूचना मिली थी : पुलिस सूत्रों के अनुसार, एमआईडीसी के वरिष्ठ थानेदार हेमंत खराबे को गुप्त सूचना मिली कि एमआईडीसी क्षेत्र में कुछ लोग नकली सैनिटाइजर हैंड वॉश बेच रहे हैं। एक दुकानदार ने पुलिस को नाम न उजागर करने की शर्त पर इसकी जानकारी दी। पुलिस पहुंची और एक मेडिकल स्टोर्स में  सैनिटाइजर हैंड वॉश बेचने आए विक्की खानचंदानी और जितेंद्र मुलानी को धर-दबोचा। इसका खुलासा शुक्रवार को दोपहर में एमआईडीसी पुलिस ने किया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंत खराबे, नायब हवलदार मंगेश गवई व अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई में सहयोग किया। एक्सपायरी डेट वाली बोतल में भरा था  

सूत्रों के अनुसार, एक्सपायरी डेट वाली बोतल में सैनिटाइजर हैंड वाश भरकर उक्त दोनों आरोपी मेडिकल दुकानों में बेच रहे थे। दोनों के पास से बैक्टर जर्मस शेल्ड हैंड सैनिटाइजर कंपनी का लेबल लगा 100 एमएल का 50 पीस और  शेल्ड कंपनी का 15 एमएल सैनिटाइजर 2 पीस मिले, जो 5 मई 2019 को एक्सपायर हो चुके हैं। 15 एमएल की इस बोतल की कीमत करीब 20 रुपए थी। उस पर दूसरा लेबल चिपकाकर एक्सपायरी तारीख मार्च 2020 लिखी गई है। इतना ही नहीं, इस 15 एमएल की बोतल की कीमत भी बढ़ाकर 40 रुपए लिखी गई थी। पुलिस परिमंडल 2 पुलिस उपायुक्त  विनीता साहू (फिलहाल पुलिस परिमंडल 1 का भी प्रभार है) , सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ शिंदे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। एमआईडीसी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंत खराबे के नेतृत्व में द्वितीय पुलिस निरीक्षक राजेश पुकले (अपराध), उपनिरीक्षक देवानंद बगमारे, नायब सिपाही मंगेश गवई, सिपाही अमोल ठाकरे व विक्की मेश्राम ने कार्रवाई में सहकार्य किया। 

Created On :   15 March 2020 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story