शरद पवार के इस्तीफे पर बोली कांग्रेस- यह उनका आंतरिक मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी ने शरद पवार द्वारा राकांपा का अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा को राकांपा का आंतरिक मामला बताया है। पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि ये उनका आंतरिक मामला है। शरद पवार इस देश के बहुत वरिष्ठ राजनेता हैं। खेड़ा ने कहा, “हर पार्टी में शरद पवार का सम्मान है, उनकी पार्टी के भीतर क्या निर्णय लिया जा रहा है, उसमें हम हस्तक्षेप करें, ये उचित नहीं है”।
शरद पवार के साथ वर्षों तक काम कर चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि पवार के पास भविष्य को लेकर कोई-न-कोई योजना होगी। उन्होंने कहा कि आंतरिक मामला क्या है, हम लोगों को नहीं पता है। जहां तक मैं जानता हूं कि वह बहुत सोच विचार किए बिना कोई फैसला नहीं करते। अनवर ने कहा कि इस्तीफा देने का फैसला पवार का निजी फैसला है और हर नेता को अपना निर्णय लेने का अधिकार है। बता दें कि तारिक अनवर राकांपा के संस्थापक सदस्य रहे हैं।
Created On :   2 May 2023 9:15 PM IST