कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विक्रम अहके जीते, 48 में से 26 कांग्रेस के पार्षद विजयी हुए

छिंदवाड़ा में कांग्रेस की सरकार कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विक्रम अहके जीते, 48 में से 26 कांग्रेस के पार्षद विजयी हुए

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। नगर निगम छिंदवाड़ा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं। मतगणना में शुरु से ही अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अनंत धुर्वे से आगे रहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम अहके महापौर का चुनाव 3786 वोट से जीत गए हैं। वहीं 48 वार्डों में से 26 सीटें कांग्रेस और 18 सीटें भाजपा के खाते में गईं हैं। जबकि 4 निर्दलीयों ने भी जीत दर्ज की। जीत की घोषणा के साथ ही मतगणना स्थल के बाहर ढोल-बाजे बजना शुरु हो गए थे। नगर निगम छिंदवाड़ा में महापौर पद के 10 और पार्षद पद के 185 प्रत्याशी मैदान में हैं। बीते 6 जुलाई को 68.09 प्रतिशत मतदान हुआ था

जीते-हारे प्रत्याशियों ने क्या कहा
नवनिर्वाचित नगर निगम छिंदवाड़ा प्रत्याशी विक्रम अहके ने कहा- ये छिंदवाड़ा की जनता की जीत हैं।  मतदाताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के कार्यों पर मुहर लगाई हैं। वहीं पराजित हुए भाजपा प्रत्याशी अनंत धुर्वे ने कहा- जनता का फैसला स्वीकार हैं, मैं आगे भी जनता की सेवा जारी रखूंगा। 
 

Created On :   17 July 2022 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story