- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कमीशन का खेल... जिला अस्पताल के...
कमीशन का खेल... जिला अस्पताल के कर्मचारी बने एजेंट, निजी अस्पतालों में भेज रहे मरीज
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के अधिकांश आउटसोर्स कर्मचारी इन दिनों निजी अस्पतालों के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। मरीज के परिजनों को सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज न मिलने या आयुष्मान कार्ड के माध्यम से नि:शुल्क इलाज का हवाला देकर पेशेंट को निजी अस्पतालों में शिफ्ट कराया जा रहा है। इसके एवज में एजेंट को निजी अस्पतालों से एक हजार रुपए से लेकर ढाई हजार रुपए तक कैश या बिल पर दस प्रतिशत दिया जाता है।
सूत्रों की माने तो वार्ड में काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारी सीधे मरीज और उनके परिजनों के संपर्क में रहते हैं। वे गंभीर मरीजों के परिजनों को बहला-फुसलाकर निजी अस्पताल में जाने राजी कर लेते हैं। यह गोरखधंधा खासकर रात के वक्त होता है। यदि रात के वक्त एक्सीडेंट या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीज अस्पताल पहुंचता है तो डॉक्टर न होने और मरीज की जान को खतरा बताकर उन्हें निजी अस्पताल में शिफ्ट कराने का ऑफर दिया जाता है। अस्पताल में इस तरह का पूरा रैकेट चल रहा है।
स्टाफ ही नहीं, निजी एम्बुलेंस और ऑटो चालक भी एजेंट की भूमिका में-
कमीशनबाजी के इस गोरखधंधे में स्टाफ ही नहीं बल्कि निजी एम्बुलेंस चालक, ऑटो चालक से लेकर कई आवारा तत्व शामिल है। एम्बुलेंस का सायरन सुनते ही सभी एक्टिव हो जाते है। मरीज और परिजनों को उनका हितैषी बताकर वे ओपीडी पर्ची बनाने से लेकर प्राथमिक इलाज तक सामने देखकर कराते है। इसके बाद वे जिला अस्पताल में बेहतर इलाज न मिलने से मरीज की जान को खतरा बताकर परिजनों को घेरना शुरू कर देते है।
आयुष्मान कार्ड को बनाया हथियार-
जिला अस्पताल में सक्रिय एजेंट आयुष्मान कार्ड में नि:शुल्क इलाज का हवाला देकर मरीज को निजी अस्पतालों मेंं शिफ्ट करा रहे है। सडक़ हादसे में घायल या किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीज को आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क इलाज मिलता है। इन मरीजों को दवा का बिल चुकाना ही पड़ता है। मरीजों को इलाज के एवज में शासन से निजी अस्पतालों को पेमेंट मिल जाता है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
आउटसोर्स स्टाफ या अन्य कोई भी व्यक्ति मरीजों को निजी अस्पताल में शिफ्ट होने बाध्य नहीं कर सकता। पीडि़त शिकायत कर सकते है। शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   27 Aug 2022 5:48 PM IST