गर्भवती माताओं का पंजीयन और पोर्टल इंट्री में लापरवाही पर कलेक्टर ने लगाई फटकार

Collector reprimanded for negligence in registration of pregnant mothers and portal entry
गर्भवती माताओं का पंजीयन और पोर्टल इंट्री में लापरवाही पर कलेक्टर ने लगाई फटकार
शहडोल गर्भवती माताओं का पंजीयन और पोर्टल इंट्री में लापरवाही पर कलेक्टर ने लगाई फटकार

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिले में गर्भवती माताओं का पंजीयन और पोर्टल में जानकारी दर्ज करने में लापरवाही बरती जा रही है। इसका खुलासा गुुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में हुआ। मामले को गंभीर बताते हुए कलेक्टर वंदना वैद्य ने बीएमओ व अन्य अधिकारियों को फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती माताओं का प्रथम त्रैमास में शत-प्रतिशत पंजीयन किया जाए और पोर्टल पर उनकी इंट्री भी की जाए। गर्भवती माताओं का शीघ्र पंजीयन होने पर उनके स्वास्थ्य की जांच व आयरन एवं फोलिक, कैल्शियम की गोलियां नियमानुसार दी जाए और पोर्टल पर दर्ज भी की जाए। कलेक्टर ने सभी बीएमओ को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में आने वाले सेक्टर मेडिकल ऑफिसर अपने सेक्टर में सतत मॉनिटरिंग करें और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्यों दक्षतापूर्वक प्रगति सुनिश्चित करें। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहपारू के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अन्य बीएमओ को अनुशरण की बात कही। कलेक्टर ने अर्बन पीएससी की कम प्रगति एवं बैठक में अनुपस्थिति होने पर प्रभारी डॉ. सेफाली बारिया को नोटिस देने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि आउटसोर्से से जो कम्प्यूटर ऑपरेटर जो डाटा इंट्री का कार्य कर रहे है उनके कार्यों की समीक्षा की जाए और कम उपलब्धि पर उनको नोटिस भी दिया जाए और उनके निकालने के लिए पत्र भी लिखा जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार, डीएचओ-1 डॉ. वाई पासवान, डीएचओ-2 डॉ. बीसी पाण्डेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, जिला कुष्ठ रोग नियंत्रण प्रभारी डॉ. एके लाल, डीपीएम मनोज द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

 

Created On :   20 May 2022 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story