सिटी टैंक में डाला जा रहा चौपाटी का कचरा, दूषित हो गया पानी

Chowpattys waste being dumped in the city tank, the water got contaminated
सिटी टैंक में डाला जा रहा चौपाटी का कचरा, दूषित हो गया पानी
गंदगी से मर रही मछलियां सिटी टैंक में डाला जा रहा चौपाटी का कचरा, दूषित हो गया पानी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर के बीचों बीच स्थित जिस सिटी टैंक में मुख्यमंत्री ने श्रमदान करके स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, वह कचरे से पट गया है। चौपाटी के पीछे स्थित इस तालाब में दुकानदारों और अन्य रहवासियों द्वार कचरा डाला जा रहा है। गदंगी और दूषित पानी की वजह से मछलियां मर रही हैं। नगरपालिका प्रशासन द्वारा इस तालाब में मत्स्य पालन के लिए पंकज केवट को 10 वर्ष के लिए लीज दी गई है। पंकज ने नगरपालिका अधिकारी के नाम शिकायत में बताया है कि चौपाटी दुकानदारों द्वारा तालाब में कांच की बॉटल, प्लास्टिक बॉलट, बर्तन धुलाई का गंदा पानी डाला जा रहा है। गंदगी से मछलियां मर रही हैं। उन्होंने मांग की है कि पानी को दूषित होने से बचाने दुकानदारों को निर्देशित किया जाए। इस संबंध में नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी का कहना है कि कचना डालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   30 Sept 2022 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story