उप्र : कोरोनावायरस पर भ्रम दूर करने आयोजित हुआ चिकन मेला

Chicken fair organized to remove confusion on UP coronavirus
उप्र : कोरोनावायरस पर भ्रम दूर करने आयोजित हुआ चिकन मेला
उप्र : कोरोनावायरस पर भ्रम दूर करने आयोजित हुआ चिकन मेला
हाईलाइट
  • उप्र : कोरोनावायरस पर भ्रम दूर करने आयोजित हुआ चिकन मेला

डिजिटल डेस्क,गोरखपुर। चिकन की एक फुल प्लेट मात्र 30 रुपये में- यह सुनकर हैरानी हो सकती है, लेकिन गोरखपुर में चिकन प्रेमियों का यह सपना सच हो गया, जब पॉल्ट्री फार्म एसोसिएशन ने शनिवार को यहां चिकन मेला का आयोजन किया।

एसोसिएशन ने यह आयोजन उन अफवाहों को खारिज करने के लिए किया था जिनके अनुसार, पक्षियों से कोरोनावायरस फैलता है।

पॉल्ट्री फॉर्म एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस के डर से लोगों ने पिछले एक महीने से चिकन खाना बंद कर दिया था।

उन्होंने कहा, हमने इस मेले का आयोजन किया, जिसमें हमने लोगों को चिकन खाने के लिए बुलाया। हम उन्हें बताना चाहते थे कि कोरोनावायरस चिकन, मटन या मछली खाने से नहीं होता। मेला के लिए हमने लगभग एक हजार किलोग्राम चिकन पकाया और पूरा स्टॉक खत्म हो गया।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने आयोजित चिकन मेला में भारी संख्या में भीड़ आई और इसके कारण रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क घंटों तक बंद रही।

 

Created On :   1 March 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story