बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जाँच 20 मार्च से

Checking of copies of board exams from March 20
बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जाँच 20 मार्च से
जबलपुर बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जाँच 20 मार्च से

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बाद मूल्यांकन का काम भी 20 मार्च से रानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला (एमएलबी) में शुरू हो जाएगा। कापियों की जाँच के दौरान शिक्षकों पर निगरानी रखने मूल्यांकन केन्द्र में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से नोडल अधिकारी निगरानी की व्यवस्था भी देखेंगे। इसके अलावा शिक्षक आपस में क्या बातचीत कर रहे हैं इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। एमएलबी स्कूल की प्राचार्य प्रभा मिश्रा के मुताबिक 40 कैमरे शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में लगाए गए हैं। विद्यालय में 20 कक्ष में 40 उच्च तकनीक वाले कैमरे लगे हैं। इन सभी कैमरों की निगरानी के लिए 10 नए कम्प्यूटर केंद्र में लगाए गए हैं। जिससे शिक्षकों की निगरानी की जा सकेगी। इस बार शिक्षकों को 1 दिन में 20 कॉपियाँ ही जाँचने को मिलेंगी। जिसके कारण अब शिक्षक ध्यान से कॉपियाें को चेक कर सकेंगे। मूल्यांकन करने के साथ ही इस बार नंबर भी उसी दिन ऑनलाइन मंडल के पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। इसके पहले मूल्यांकन के बाद पत्र में नंबर भरकर लिफाफे में भेजे जाते थे।

Created On :   10 March 2023 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story