4 मई तक तेज हवा के साथ बारिश के आसार

Chances of rain with strong wind till May 4
4 मई तक तेज हवा के साथ बारिश के आसार
नागपुर 4 मई तक तेज हवा के साथ बारिश के आसार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. उपराजधानी में मंगलवार सुबह जोरदार बारिश हुई, इसके बाद रुक-रुककर बूंदा बांदी का दौर शुरु हो गया।प्रादेशिक मौसम विभाग द्वारा जताए गए अनुमानों के अनुसार बारिश ने रविवार को उपराजधानी को भीगो दिया। तड़के सुबह से 11.30 बजे तक बारिश होती रही। दोपहर में थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम से फिर झड़ी लगी रही। गर्मी के मौसम में रविवार को शहर में मानसून जैसा हाल रहा। शाम तक शहर में 17 मि.मी बारिश दर्ज की गई। तापमान में भी काफी कमी देखी गई। अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.9 प्रतिशत डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अप्रैल में 30 में से 21 दिन बारिश के रहे, जिस कारण गर्मी का अहसास नहीं हुआ। आगामी 4 मई तक गरज-चमक और तेज हवा के साथ मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। संपूर्ण विदर्भ में एक जैसी स्थिति रहने के आसार हैं।

रात में अफरा-तफरी की स्थिति

रविवार को शहर के अनेक इलाकों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। बारिश के कारण शहर के निचले हिस्से और रास्ते पर पानी भरा रहा। कलमना मंडी में रखा अनाज बारिश के कारण बर्बाद हुआ। खराब सड़कों की स्थिति बारिश से और खराब हुई। रात में अचानक तेज बारिश होने से अनेक इलाकों में अफरा-तफरी जैसी स्थिति भी रही। विदर्भ में यलो व ऑरेंज अलर्ट होने से और तीन-चार दिन तेज हवा और ओलों के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने नागपुर सहित संपूर्ण विदर्भ में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान व्यक्त किया था। यह अनुमान शत-प्रतिशत सही साबित हुआ। शहर में काफी समय तक कम और अधिक प्रमाण में मेघ-गर्जना सहित बारिश होती रही।

दो पेड़ धराशायी
शहर में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को बारिश के चलते विधान भवन चौक और जीपीओ चौक के पास दो पेड़ धराशायी हो गए। इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। रविवार की शाम में बारिश के चलते उक्त दोनों जगह पर सड़क िकनारे लगे दो पेड़ गिर पड़े इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले कुछ वाहन चालकों के बाल- बाल बच जाने की जानकारी सामने आई है, लेकिन घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
 

Created On :   2 May 2023 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story