सीएम राइज स्कूल में कुर्सी की लड़ाई, एक छात्र पहुंचा अस्पताल
डिजिटल डेस्क,सिवनी। सरकार ने निजी स्कूलों को टक्कर देने, गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए सीएम राइज स्कूल की संकल्पना की थी लेकिन ये स्कूल फिलहाल अपने उद्देश्य में खरे उतरते नजर नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को छपारा के सीएम राइज स्कूल में कुर्सी को लेकर दो छात्रों के बीच जमकर लात-घूसे चले, जिसमें एक छात्र को सांस लेने में तकलीफ तक होने लगी लेकिन किसी भी शिक्षक ने उन्हें रोकने, बीचबचाव या घायल को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास तक नहीं किया। अब प्रबंधन परिजनों और छात्रों की बैठक लिए जाने की बात कर रहा है।
क्या है मामला
छपारा के सीएम राइज स्कूल में गुरुवार को कक्षा ग्यारहवीं में कुर्सी पर बैठे एक छात्र को दूसरे छात्र ने उठाया। इसके बाद दोनों छात्रों के बीच विवाद इतना गर्मा गया कि एक ने दूसरे की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दूसरे पीडि़त छात्र को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद सहपाठी उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। छात्र को ऑक्सीजन तक लगानी पड़ी।
क्या कर रहे थे शिक्षक
सीएम राइज स्कूल छपारा में तीन दर्जन से अधिक का स्टाफ मौजूद है। वहीं 1200 से अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं। बावजूद इसके इतनी बड़ी घटना होने के दौरान न तो किसी ने बीचबचाव ही किया ना ही छात्र को उपचार ही के लिए लेकर जाया गया। ऐसे में छात्र के साथ कुछ हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता। स्कूल प्रबंधन अब इस मामले में परिजनों और छात्रों के बीच एक मीटिंग किए जाने की बात कह रहा है। प्राचार्य महेश कुमार रहमतकर का कहना है कि संबंधित दोनों छात्रों के अभिभावकों को स्कूल बुलाया गया है, उन्हें चेतावनी दी जाएगी, ताकि ऐसी घटना पुन: न हो।
इनका कहना है,
मामला गंभीर है। मैं इस संबंध में अधिकारियों से बात करता हूं। जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी की जाएगी।
- क्षितिज सिंघल, कलेक्टर सिवनी
Created On :   10 Feb 2023 2:36 PM IST