- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सीमेंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, एक...
सीमेंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, एक बच्चे की मौत, दो गंभीर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। तामिया के ग्राम छिंदी के समीप बुधवार शाम सीमेंट और सरिया से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। सडक़ हादसे में ट्राली पर बैठे तीन बच्चे सीमेंट और सरिया के नीचे दब गए थे। इनमें से एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो बच्चों को गंभीर चोट आई है। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। देर शाम प्राथमिक इलाज के बाद एक बच्चे को नागपुर रेफर किया गया है।
टीआई प्रीतम ङ्क्षसह तिलगाम ने बताया कि बुधवार शाम छिंदी से एक ट्रैक्टर में सीमेंट और लोहे की सरिया लेकर चालक चौराडोंगरी जा रहा था। छिंदी से लगभग दो से तीन किमी दूरी पर ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त ट्राली में रखी सीमेंट की बोरियों पर गांव का 12 वर्षीय नितेश पिता रवि परतेती, 16 वर्षीय प्रवीण और 12 वर्षीय रोहित परतेती बैठे थे। ट्राली पटलने से तीनों बच्चे सीमेंट की बोरियों के नीचे दब गए थे। इनमें से नितेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं प्रवीण और रोहित को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर रोहित को नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   21 Dec 2022 10:32 PM IST