सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं के आये नतीजे

CBSE board class 10th results CBSE class 10th board exam results have been released
सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं के आये नतीजे
पन्ना सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं के आये नतीजे

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। सीबीएसई द्वारा कक्षा १०वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये गये। पन्ना शहर स्थित केन्द्रीय विद्यालय में अध्यनरत छात्रा कुमारी दिव्याशी सिंह पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ९९ प्रतिशत अंको के साथ में टाप किया है। होनहार छात्रा दिव्याशी को कुल ५०० अंको में से ४९५ अंक प्राप्त हुए है। जिसमें हिन्दी तथा विज्ञान मेंं १०० में से १०० अंक, गणित में ९९, अंग्रेजी में ९९ एवं सामाजिक विज्ञान में ९७ अंक शामिल है। कुमारी दिव्यांशी श्रीमती अनीता, दिनेश कुमार पटेल की पुत्री है। केन्द्रीय विद्यालय के परीक्षा परिणामों के संबंध में विद्यालय के प्राचार्य अमर चंद राजपूत ने बताया कि कक्षा १०वीं की परीक्षा में विद्यालय की छात्रा कुमारी दिव्याशी पटेल ने जहां ९९ प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं विद्यालय में छात्रा कुमारी तुषारिका जागवानी को ९८.६ अंको प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं कुमारी छात्रा शौर्या मिश्रा को ९६.६ प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि केंन्द्रीय विद्यालय पन्ना का कक्षा १०वी का परीक्षा परिणाम ९३.९७ फीसदी रहा हेै। कक्षा १०वीं विद्यालय के ८३ छात्र-छात्रायें शामिल हुए थे जिनमें से ६५ छात्र-छात्राओं ने ६० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये जिन ६५ विद्यार्थियों ने ६० प्रतिशत अंक अर्जित किये उनमें ३८.५५ प्रतिशत  छात्र छात्राओंं को ७५ प्रतिशत से अधिक अंक तथा ९.६३ प्रतिशत छात्र-छात्राओं को ९० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए है। विद्यालय श्री राजपूत ने परीक्षा में सफल रहे सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनायें दी गई है तथा अंको से सफला में चूक जाने वाले बच्चों को बिना निराश हुए आगे प्रयास करने की सलाह दी गई है। 
महार्षि विद्या मंदिर का शत प्रतिशत रहा परिणाम, अंकिता प्रथम 
महार्षि विद्यामंदिर जनकपुर के प्राचार्य पी.के. दीक्षित ने सीबीएसीई १०वीं बोर्ड में विद्यालय के परीक्षा परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के परीक्षा के परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय में ९४ प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए छात्रा अकिंता वाजपेयी ने ९४ प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं छात्रा पाहुनी गर्ग ने ९३ प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं अंशिका चौरसिया ने ९२.८० प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।  

Created On :   23 July 2022 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story