नशीले इंजेक्शन की खेप लेकर आए सौदागर पकड़ाए

ट्रेन से आउटर पर उतरते ही लार्डगंज पुलिस ने दबोचा नशीले इंजेक्शन की खेप लेकर आए सौदागर पकड़ाए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में नशीले इंजेक्शन के बढ़ते कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर लार्डगंज पुलिस ने शहडोल से नशीले इंजेक्शन की खेप लेकर आये दो सौदागरों को पकड़कर उनके पास से सवा दो सौ नग इंजेक्शन पकड़े हैं। पकड़े गए आरोपी शनिवार की रात भूलन के पास आउटर पर ट्रेन रुकते ही उतरकर बस्ती की ओर जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी दिनेश गौतम ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा नशे के कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया गया था। शनिवार की रात मुखबिर से सूचना मिली की भूलन मंदिर के पास दो युवक नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए पहुँचे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम आशीष यादव उम्र 28 वर्ष निवासी पटैल नगर शहडोल व दूसरे साथी ने अपना नाम मोहित यादव उम्र 24 वर्ष निवासी सुहागपुर बताया। तलाशी लेने पर आशीष के पास 80 नग व मोहित के पास 145 नग नशीले इंजेक्शन बरामद कर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से यह पता लगाया जा रहा है कि वे नशीले इंजेक्शन कहाँ से लाए थे और यहाँ किसे बेचने की फिराक में थे।
 

Created On :   12 Feb 2023 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story