तालाब की खुदाई से बने गड्ढे में गिरकर मवेशी हुए घायल

Cattle injured after falling into a pit made by digging a pond
तालाब की खुदाई से बने गड्ढे में गिरकर मवेशी हुए घायल
शहडोल तालाब की खुदाई से बने गड्ढे में गिरकर मवेशी हुए घायल

डिजिटल डेस्क, शहडोल । कोल माइंस विचारपुर से सिंहपुर रोड तक बनाई जा रही सड़क में सुरक्षा नियमों को दर किनार करके रखा गया है। ठेकेदार द्वारा सड़क पर मिट्टी डालने के लिए पंचगांव रोड में गजभरी तालाब की खुदाई मशीन से कराई जा रही है। जिससे बड़े गड्ढे हो गए हैं। जो जानलेवा साबित हो सकते है। गुरुवार को उसमें तीन गाय गिर गईं। ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार की सुबह बड़ी मुश्किल से उन्हें निकाला गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य में एजेंसी द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। गड्ढे करने के बाद उन्हें यथा स्थिति या सपाट नहीं कराया जा रहा है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। बरसात आने वाली है। उसमें पानी भरेगा तो हादसे होते रहने की आशंका है। प्रशासन से मांग की गई कि निर्माण के दौरान हो रही खुदाई के बाद सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। ताकि भविष्य में हादसे न होने पाएं।

Created On :   11 Jun 2022 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story