लॉक डाउन में मस्जिद में नमाज पढऩे पर चौरई में मुकदमा दर्ज, 40 को पकड़ा

Case filed in Chowringhee for offering prayers in mosque in lock down, 40 arrested
लॉक डाउन में मस्जिद में नमाज पढऩे पर चौरई में मुकदमा दर्ज, 40 को पकड़ा
लॉक डाउन में मस्जिद में नमाज पढऩे पर चौरई में मुकदमा दर्ज, 40 को पकड़ा



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। चौरई नगर से लगे खैरीखुर्द गांव में पुलिस और राजस्व अमले ने गुरुवार देर रात मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ रहे 40 लोगों पर कार्रवाई की है। यहां गांव की मस्जिद में सरपंच सहित मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा नमाज अदा की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान 10 से 11 लोग भाग निकले। पुलिस ने 40 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार को गश्त के दौरान सूचना मिली कि खैरीखुर्द की मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा की जा रही है। कोरोना वॉयरस के संक्रमण के चलते जिले में धारा 144 लागू है, ऐसे में सामूहिक नमाज अदा कर रहे 40 लोगों को मस्जिद से पकड़ा गया। इस दौरान तहसीलदार रायसिंग कुशराम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। थाना प्रभारी श्री द्विवेदी ने बताया कि सभी 40 लोगों पर आईपीसी की धारा 188, 269, आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं मध्यप्रदेश एपिडेमिक डीसीजेज एक्ट कोविड 19 विनियम 2020, मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949, एपिडेमिक एक्ट 1897 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Created On :   9 April 2020 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story