विधायक सुनील केदार पर मामला दर्ज

Case filed against mla sunil kedar maharashtra
विधायक सुनील केदार पर मामला दर्ज
विधायक सुनील केदार पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर से सिल्लेवाड़ा सिटी बस के लोकार्पण को लेकर भाजपा तथा कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में विधायक केदार पर मामला दर्ज किया  गया है। बता दें कि लोकार्पण समारोह में स्थानीय विधायक सुनील केदार द्वारा भाजपा मंडप में जाकर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. राजीव पोतदार के बीच कहासुनी हो गई। जिसमें केदार ने घर पर भाजपा का झंडा लगाने वालों को देख लेने की बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर डा. पोतदार ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर केदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

जिसके तहत केदार पर खापरखेड़ा थाने में धारा 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी बीच विधायक केदार के वक्तव्य को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिल्लेवाड़ा में निषेध सभा का आयोजन किया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता अनिल तंबाखे ने सिल्लेवाड़ा महिला सरपंच बागड़े को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरपंच के साथ थाने जाकर तंबाखे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। खापरखेड़ा थाने में तंबाखे के खिलाफ धारा 509 एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया गया। अनिल तंबाखे द्वारा महिला सरपंच पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. राजीव पोतदार ने तंबाखे को पार्टी से तत्काल निलंबित कर कर दिया है।

Created On :   16 Sept 2019 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story