एमपीएससी परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने में कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों को हुई परेशानी
-आयोग ने कहा नहीं होगा कोई नुकसान
-8,169 पदों के लिए 4.67 लाख उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने अराजपत्रित गुट बी और सी सेवा के लिए रविवार को संयुक्त पूर्व परीक्षाएं लीं। राज्य की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया में 4 लाख 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी लगानी थी, जिसमें कई उम्मीदवारों को परेशानी हुई। आयोग ने आश्वासन दिया है कि जो उम्मीदवार बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगा पाए हैं, उन्हें इसका कोई नुकसान नहीं होगा। छिटपुट दिक्कतों के अलावा एमपीएससी की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई। आयोग ने बताया कि 37 जिला केंद्रों और 1475 परीक्षा उप-केंद्रों पर परीक्षा ली गई। आवेदन करने वाले कुल उम्मीदवारों में से करीब 80 फीसदी परीक्षा देने पहुंचे।
सबसे बड़ी भर्ती में रिकॉर्ड उम्मीदवार
महाराष्ट्र अराजपत्रित गुट बी और सी सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा के जरिए कुल 8 हजार 169 पद भरे जाने हैं। आयोग के इतिहास में एक साथ भरे जाने वाले यह सबसे ज्यादा पद हैं। इसके अलावा इस भर्ती प्रक्रिया में जितने उम्मीदवार शामिल हुए हैं वह भी एमपीएससी के इतिहास का एक रिकॉर्ड है।
उम्मीदवारों ने की शिकायत
कई उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया के जरिए इम्तहान के दौरान शिकायत की। प्रतीक बागड ने ट्वीट पर बताया कि नाशिक के रुंगटा हाईस्कूल (ब्लॉक क्रमांक 4) में पर्यवेक्षकों ने उपस्थिति शीट और पेपर बुकलेट में नंबर नहीं लिखने दिया। प्रतीक उर्कुडे ने शिकायत की कि भंडारा उपकेंद्र पर उम्मीदवारों का प्रश्न-पत्र क्रमांक उपस्थिति शीट पर दर्ज नहीं किया गया। संदीप राठौड़ ने कहा कि परीक्षा के बाद बायोमेट्रिक के नाम पर एक घंटे बिठा कर रखा गया, जो स्वीकार्य नहीं है।
Created On :   30 April 2023 7:14 PM IST