- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मुख्य नहर काटकर पानी नाले में...
मुख्य नहर काटकर पानी नाले में डायवर्ट किया

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पेंच परियोजना की मुख्य नहर सिवनी ब्रांच केनाल को काटकर पानी की चोरी का बड़ा कारनामा सामने आया है। कमकासुर के पास मुख्य नहर के करीब 8 मीटर चौड़ी बैंक काटकर 12 सौ एमएम डाया का 20 मीटर पाइप डालकर पानी नाले में डायवर्ट कर दिया गया है। जिससे माचागोरा बांध का पानी सिवनी की ओर नहीं बढ़ पा रहा है। सिवनी में बनी पेंच परियोजना की डी 2, डी 3 और डी 4 डिस्ट्रीब्यूटरी नहरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इन नहरों से करीब 25 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होनी है। यानी 25 हजार हेक्टेयर का पानी नहर काटकर चुराया जा रहा है। दबंगई ऐसी कि पाइप से पानी की चोरी बंद कराने पहुंचे पेंच परियोजना के अमले को ही घेर लिया गया। डरा-धमकाकर उन्हें लौटा दिया गया।
9 वें दिन भी पानी आगे नहीं बढ़ा तब पाइप से चोरी का पता लगा
पेंच परियोजना की लेफ्ट बैंक मुख्य केनाल में 27 नवंबर को पानी छोड़ा गया था। जब फुल डिस्चार्ज के बाद भी 9 वें दिन भी पानी सिवनी ब्रांच केनाल में कमकासुर गांव के आगे नहीं बढ़ा तो पेंच परियोजना के अधिकारियों ने मौके पर जाकर देखा। पाया गया कि कमकासुर में 12 सौ एमएम डाया का पाइप डालकर पानी नाले में डायवर्ट कर दिया गया है।
सुकरी नाले से बैनगंगा नदी में जा रहा पानी
पेंच की नहर के पानी को पाइप डालकर सुकरी नाले में डायवर्ट किया गया है। सुकरी नाले से तरकाखेड़ा समेत आसपास के 20 गांव के किसान पानी ले रहे हैं। जो कि पेंच परियोजना से सिंचाई के रकबे में ही शामिल नहीं हैं। लेफ्ट बैंक केनाल में उसकी फुल क्षमता के अनुसार 41.50 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है। सुकरी नाले से पानी आगे बैनगंगा नदी में पहुंच रहा है।
चोरी रोकने पहुंचे अधिकारी तो लठ लेकर खड़े हो गए ग्रामीण
कमकासुर में ब्रांच केनाल की काटी गई बैंक को दुरूस्त करने मंगलवार को मशीन लेकर पहुंचे अधिकारियों को कुछ कथित नेताओं व ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि ग्रामीण लठ लेकर खड़े हो गए। विवाद बढ़ता देख पेंच के अधिकारियों ने लौटना ही उचित समझा। अधिकारियों के मुताबिक उक्त चोरी रोकने पर ही पानी आगे बढ़ सकेगा।
इनका कहना है
॥कमकासुर के पास सिवनी ब्रांच केनाल को काटकर 1200 एमएम के पाइप 20 मीटर तक बिछाकर नाले में पानी ले जाया जा रहा है। जिससे फुल डिस्चार्ज के बाद भी पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा है। मंगलवार को मशीनें लेकर पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध किया। पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई है।
-आरके भलावी, कार्यपालन यंत्री, पेंच परियोजना
Created On :   6 Dec 2022 11:47 PM IST