- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 5 दलाल गिरफ्तार, 104 ई-रेल टिकट...
5 दलाल गिरफ्तार, 104 ई-रेल टिकट मिले
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दपूम रेलवे के रेसुब की टीम ने इतवारी सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर छापामार कार्रवाई कर 5 दलालों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से अवैध रूप से ई-टिकट तैयार करने की सामग्री सहित 1 लाख 13 हजार 597 रुपए का माल जब्त किया। गिरफ्तार सभी आरोपी आईआरसीटी के एजेंट बताए जाते हैं। इनके पास से 104 ई-रेल टिकट जब्त किए गए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ विभागीय सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के मार्गदर्शन में रेसुब की टीम का गठन किया और इतवारी, छिंदवाड़ा, नागभीड़, राजनांदगाव व गोंदिया में छापा मारकर इन दलालों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 13 पर्सनल आईडी, 11 लाइव टिकट, 93 पुराना टिकट, कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल व टिकट तैयार करने के लिए प्रयुक्त सामग्री जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया।
अधिकृत काउंटर से ही खरीदें टिकट
पंकज चुघ, वरिष्ठ विभागीय सुरक्षा आयुक्त के मुताबिक यात्री रेलवे काउंटर अथवा अधिकृत एजेंटों से ही टिकट खरीदें। अनधिकृत टिकट खरीदने पर यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Created On :   8 Oct 2021 5:05 PM IST